ICC Test Ranking: भारत और कोहली की बादशाहत बरकरार, कुक की लंबी छलांग


नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में भारत को हराकर इंग्लैंड ने रैंकिंग में बढ़त हासिल की है ।आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग हार के बाद भी भारत को कोई नुकसान नहींं हुआ है। भारत शीर्ष स्थान पर बरकार है लेकिन इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 4-1 की जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने श्रृंखला की शुरुआत 125 अंक के साथ की थी लेकिन श्रृंखला गंवाने के बाद उसके 115 अंक रह गए हैं।भारत को मंगलवार को समाप्त हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट में 118 रन से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसने इंग्लैंड को श्रृंखला 1-4 से गंवा दी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2018: हार के डर से एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं विराट कोहली, जानिए किसने दिया ये बयान

इंग्लैंड ने श्रृंखला की शुरुआत पांचवें स्थान और 97 अंक के साथ की थी लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ बड़ी जीत से उसको आठ अंक का फायदा हुआ है और टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए 105 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

Explore Now: Cricket World Cup Action LIVE!
Advertisement

जो रूट की इंग्लैंड की टीम अब दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक पीछे है। इन दोनों टीमों के 106 अंक हैं लेकिन आस्ट्रेलिया की टीम दशमलव अंक में बेहतर स्थिति में होने के कारण दूसरे स्थान पर है।न्यूजीलैंड के 102 अंक हैं जिससे इन चार टीमों के बीच अब सिर्फ पांच अंक का अंतर है।

बल्लेबाजों के टॉप दस में दो बदलाव हुए हैं। जो रुट एक स्थान के फायदे से चौथे और अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले एलिस्टेयर कुक 11 स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड वॉर्नर एक स्थान के नुकसान से पांचवें और एडेन मार्कराम एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर मौजूद हैं।

Read More About: england india test ranking

English Summary

ICC Test Ranking India reamins on top, virat kohli too
Advertisement
Read more...