एशिया कप 2018 : इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रोहित शर्मा ने टीम को दिया ये खास संदेश


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को अब इंग्लैंड के बाद एक और बड़े दौरे की ओर रुख करना है, दरअसल हम बात कर रहें हैं 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप की। इस मुकाबले में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं शिखर धवन को उप-कप्तान नियुक्त किया गया। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हिटमैन ने टीम को एक खास संदेश दिया है। बता दें कि इंग्लैंड में भले ही भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना शानदार न रहा हो लेकिन एशिया कप में भारत अपवी मजबूत दावेदारी पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- INDvsENG: सीरीज गंवाने के बाद मीडिया पर कुछ इस तरह भड़के विराट कोहली

Explore Now: Cricket World Cup Action LIVE!
Advertisement

हिटमैन ने दिया ये खास संदेशः अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित ने एक वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह नेट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने भारतीय टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मिली हार के ठीक बाद पोस्ट की। वीडियो को अपलोड करते हुए रोहित ने लिखा, ''किट उठाओ, बैट उठाओ और अगले मिशन पर फोकस करो। टूर्नामेंट में कोहली के ना होने से रोहित पर बल्लेबाजी में भी एक अहम ज़िम्मेदारी होगी। कोहली की जगह तीसरे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं। वहीं मनीष पांडे और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं। एशिया कप का पहला मैच 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, जबकि भारत का पहला मैच हांगकांग के साथ 18 सितम्बर को होगा। वहीं जिस मैच का सभी को इंतजार है यानी भारत और पाकिस्तान का मैच 19 सितम्बर को खेला जाएगा।

English Summary

rohit sharma posted a video for team in asia cup 2018 said we prepare
Advertisement
Read more...