तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्विटर पर बबीता फोगाट को कहा गया आतंकी, देख भड़क उठीं ज्वाला गुट्टा

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट है तो वहीं तबलीगी जमातियों पर उनके गलत व्यवहार की निंदा भी की जा रही है। कहीं डाॅक्टरों पर हमला होने की खबरें आ रही हैं तो कहीं से थूकने की। ऐसे में भारत की स्‍टार पहलवान बबीता फोगाट तबलीगी जमातियों भड़ास निकालती हुई दिख रही हैं। वह उनपर लगातार ट्वीट करते हुए आरोप लगा रही हैं। बबीता ने आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया जिसपर कई लोग भड़कते हुए भी दिखाई दिए। इस बीच भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्‍वाला गुट्टा एक यूजर को फटकार लगाई जिसने बबीता को आंतकी तक कह दिया।

केविन पीटरसन ने चुना क्रिकेट इतिहास का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तानकेविन पीटरसन ने चुना क्रिकेट इतिहास का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान

इसलिए कहा आतंकी

इसलिए कहा आतंकी

वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ज्वाला ने लिखा, 'इससे पहले कि ट्रोलर्स मुझ पर हमला करें, मैं यहां केवल एक भारतीय की तरह हूं क्योंकि जब मैंने मेडल जीते तो देश के लिए जीते और किसी ने यह नहीं देखा कि मैं किस मजहब को मानती हूं और किस जाति से ताल्लुक रखती हूं। मेरी जीत का जश्न हर भारतीय ने मनाया। प्लीज, हमारे देश को मत बांटिए, एक रहिए।' ज्‍वाला गुट्टा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने बबीता पर निशाना साधा। यूजर ने ज्‍वाला गुट्टा को कहा कि कोई और देश का मतलब नहीं जानता और इसके साथ ही उन्‍होंने हैशटैग लगाकर बबीता फोगाट को आतंकी कहा जिससे वह भड़क उठीं।

ज्वाला ने दिया ये जवाब

ज्वाला ने दिया ये जवाब

यूजर ने लिखा, 'क्योंकि आप देश के लिए मेडल जीत रही थीं और कुछ तो यह भी नहीं जानते कि 'देश' क्या है।' साथ ही हैशटैग लगाया- #babita_fogat_terrorist. इस पर ज्वाला ने लिखा, 'मुझे आपका हैशटैग पसंद नहीं आया। आप प्लीज इसे डिलीट करें।

''सिक्सर किंग' युवराज के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकाॅर्ड, लेकिन इन 2 का टूटना है मुश्किल

बबीता को मिल रही थी धमकियां

बता दें कि बबीता ने 15 अप्रैल से ट्विटर पर तबलीगी जमातियों के खिलाफ कई ट्वीट किए। हालांकि ट्विटर के नियमों के आधार पर उन्हें बाद में हटा दिया गया लेकिन बावजूद इसके बबीता ने फिर वीडियो पोस्ट करते हुए साफ कहा कि वे धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। बबीता का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह 'जायरा वसीम' नहीं हैं और ना ही वह किसी तरह की धमकी से डरने वाली हैं।

'कोहली में भी एक कमी है', मोहम्मद शमी ने बताया आउट करने का तरीका

Story first published: Saturday, April 18, 2020, 18:01 [IST]
Other articles published on Apr 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X