तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PBL Auction 2018-19: जानिए किस टीम से जुड़े ये स्टार शटलर, कितनी लगी बोली!


नई दिल्ली। खेलों की अगर बात करें तो हर ,साल होने वाले लीग मुकाबलों ने खेल की महत्ता को और अधिक निखार दिया है। ऐसे में बैडमिंटन प्रीमियर लीग की अगर बात करें तो उसका भी एक खासा रोमांच भारतीय प्रशंसकों के ऊपर नजर आता है। ऐसे में पीबीएल सीजन 4 के लिए खिलाड़ियों की सोमवार को नीलामी हुई है, इस नीलामी में बड़े-बड़े दिग्गजों की बोली लगाई गई। वहीं, इस सीजन में एक नई टीम पुणे सेवन एसेस कोर्ट पर नजर आएगी जिसकी बागडोर स्पेन की मारिन के हाथों में होगी। बता दें कि इस टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास है। इससे भी खास बात ये है कि पिछले तीन सीजन में एक ही टीम से खेल रहे खिलाड़ी इस सीजन अलग ड्रेस में नजर आएंगे। गौरतलब हो कि पीबीएल की शुरुआत जब 2015 में हुई थी तो खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के बीच तीन साल का अनुबंध हुआ था। ऐसे में इस साल नए सिरे से कॉन्ट्रेक्ट हुआ है।

ये भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने खुद को बताया 'डॉन ऑफ क्रिकेट' तो भारतीय फैंस ने कुछ इस तरह लिए मजे

 स्टार खिलाड़ियों की इतनी लगी कीमतः

स्टार खिलाड़ियों की इतनी लगी कीमतः

बैडमिंटन में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को इस लीग के लिए हैदराबाद हंटर्स ने अपने साथ 80 लाख की कीमत के साथ जोड़ा है। वहीं सायना नेहवाल को भी नार्थ इस्ट वॉरियर्स ने 80 लाख का दाम दिया है। वहीं किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय को बैंगलुरू और दिल्ली डैशर्स ने 80-80 लाख की कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल किया है।

 इन खिलाड़ियों का भी जलवाः

इन खिलाड़ियों का भी जलवाः

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी टीम पुणे में कौरोलिना,मारिन को अपनी टीम में 70 लाख रुपये में शामि किया। वहीं सिक्की रेड्डी अहमदाबाज स्मैशर्स की ओर से खेलती दिखेंगी जिसने उन्हें 29 लाख में खरीदा है। सात्विक साईंराज को अहमदाबाद स्मैशर्स ने 52 लाख में और चिराग शेट्टी को पुणे 7 एसेज ने 14 लाख में अपनी टीम से जोड़ा जबकि अश्विनी पोनाप्पा अवध वॉरियर्स के साथ खेलती दिखेंगी जिन्हें 32 लाख रुपए में टीम से जोड़ा गया है।

 ऐसे मचेगा धमालः

ऐसे मचेगा धमालः

पीबीएल के चौथे सीजन का आगाज मुंबई में 22 दिसंबर से होगा जबकि टूर्नामेंट का फाइनल बेंगलुरू में 13 जनवरी को खेला जाएगा। इस बार बोली में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प नहीं था ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमों में आइकन खिलाड़ियों को जोड़ने की होड़ मची रही। बता दें कि इसी बीच 16 दिसंबर को स्टार सायना नेहवाल शादी के बंधन में भी बंधेंगी।

ये भी पढ़ें- जब एमएस धोनी के इस 'फरमान' से भावुक हो गए थे खलील अहमद, खुद खोला राज

Story first published: Tuesday, October 9, 2018, 14:52 [IST]
Other articles published on Oct 9, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X