तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐतिहासिक जीत पर पीवी सिंधु को पीएम नरेंद्र मोदी समेत बड़े दिग्गजों ने दी बधाई

नई दिल्ली: भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने अपनी कट्टर प्रतिद्वंदी और जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर इतिहास रच दिया। सिंधु के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि ग्लासगो में आयोजित 2017 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में ओकुहारा से 19-21, 22-20, 20-22 से हार गई थी।

इस मैच में सिंधु पूरी तरह से अपनी टॉप फार्म में दिखाई दीं और इस महामुकाबले को उन्होंने एक सबसे एकतरफा विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप फाइनल मैच बना दिया, जिसमें सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी के सामने जीत के लिए महज 36 मिनट का समय लिया। सिंधु को इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियों ने बधाई दी है।

पीवी सिंधु ने अपना पहला विश्व बैडमिंटन चैंपिनयशिप खिताब जीतकर रचा इतिहासपीवी सिंधु ने अपना पहला विश्व बैडमिंटन चैंपिनयशिप खिताब जीतकर रचा इतिहास

मोदी ने सिंधु को बधाई देते हुए लिखा है- शानदार प्रतिभाशाली पीवी सिंधु ने भारत को फिर से गर्व करने का मौका दिया है। BWF विश्व चैंपियनशिप जीतने पर उनको बधाई। जिस जुनून और समर्पण के साथ वे बैडमिंटन खेलती हैं, वह प्रेरणा देता है। पीवी सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा है- अमेजिंग परफार्मेंस पीवी सिंधु। आपको भारत की पहली BWF विश्व चैंपियन बनने पर बधाई

वहीं, भारत की उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा ने भी सिंधु को बधाई दी है-

खेल मंत्री किरन रिजिजु सिंधु को बधाई देते हुए लिखते हैं- पीवी सिंधु ने भारत की पहली BWF विश्व चैंपियन बनने पर इतिहास रच दिया है। भारत को आप पर गर्व है। मेरी दिली मुबारकबाद। सरकार आगे भी चैंपियन खिलाड़ी बनाने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान करती रहेगी-

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है-

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी सिंधु का प्रेरणा बताते हुए बधाई दी है-

भारत की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने सिंधु को कठिन परिश्रम और मजबूत इरादों वाली खिलाड़ी बताते हुए बधाई दी है-

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ लिखते हैं- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के बीच एक शानदार खबर ये आई है कि सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप जीत ली है। बहुत बधाईयां-

वहीं, मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने भी सिंधु को बधाई दी है और कामना की है कि वे सितारे की तरह से चमकती रहें-

भारत के कलात्मक बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी सिंधु की फिटनेस और मानसिक ताकत की तारीफ करते हुए बधाई दी है-

सिंधु ने यह पदक अपनी मां को समर्पित किया है, जिनका आज जन्मदिन भी है। सिंधु ने कहा, "यह पदक मैंने अपनी मां को समर्पित किया है। आज उनका जन्मदिन है। मेरे कोच पुलेला गोपीचंद और मेरे सहयोगी स्टाफ का बहुत बड़ा शुक्रिया।"

Story first published: Sunday, August 25, 2019, 20:59 [IST]
Other articles published on Aug 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X