तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paralympics: थ्रिलिंग फाइनल में गोल्ड के करीब पहुंचकर हारे यतिराज, सिल्वर किया अपने नाम

Tokyo Paralympics: Suhas Yathiraj wins Silver Medal in badminton singles event | वनइंडिया हिन्दी

टोक्योः नोएडा के डीएम सुहास यतिराज पैरालंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं। उनको पुरुष सिंगल्स के एसएल4 इवेंट के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के शीर्ष वरीयता प्राप्त लुकास मजूर 21-15, 17-21, 15-21 से हार मिली है। यतिराज ने पहला सेट जीतकर गोल्ड की ओर बेहतरीन आगाज किया था लेकिन वह बाद के दो सेट में हार गए।

IAS अधिकारी होने के कारण यतिराज इस पैरालंपिक में पहले ही काफी लोकप्रियता बटोर चुके हैं। उनको अब गोल्ड का भी पक्का दावेदार माना जा रहा था। यतिराज ने 21-15 से पहला सेट अपने नाम किया लेकिन
टॉप सीड लुकास दूसरे गेम में करीबी फाइट देने में कामयाब रहे और फिर उन्होंने धीरे-धीरे बनी लीड को आगे बढ़ाते हुए दूसरा गेम 21-17 से जीत लिया। इस सेट में सुहास एक समय 15-14 से लीड कर रहे थे।

तीसरे सेट में भी यही सब चला जब सुहास ने इस निर्णायक गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए लुकास पर 4-1 की बढ़त बना ली। फिर यह सेट 9-9 से बराबरी पर हो गया और अब तक मैच में पहले ही 53 मिनट हो गए थे। अब यतिराज ने 11-10 से लीड लेकर गोल्ड की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था लेकिन यहा से लुकास ने ए लेवल का गेम दिखाया और 17-13 की लीड हासिल कर ली और कुछ ही देर बार यतिराज 15-21 से यह मैच हार गए।

मनिका बत्रा ने लगाया नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय पर मैच फिक्सिंग का आरोपमनिका बत्रा ने लगाया नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय पर मैच फिक्सिंग का आरोप

यह एक थ्रिलर मैच था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा और लुकास को एक बार तो जीत पर यकीन नहीं हुआ। वे सिर पकड़कर घुटनों के बल बैठ गए और यतिराज को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुहास यतिराज को सर्विस और स्पोर्ट्स का बेहतरीन मिलाप बताया है। उन्होंने कहा कि नोएडा के डीएम ने शानदार खेल परफॉरमेंस से पूरे देश का दिल जीता है। इसके साथ ही सुहास को सिल्वर जीतने पर मोदी ने बधाई दी और भविष्य के इवेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी।

पैरालंपिक में भारत का 18वां मेडल है। अब तक कुल 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मिल चुके हैं।

Story first published: Sunday, September 5, 2021, 8:28 [IST]
Other articles published on Sep 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X