तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल्ली एयरपोर्ट से भारत की जूनियर बॉक्सिंग टीम को वापस लौटाया, फेडरेशन से हुई लापरवाही

नई दिल्लीः ऐसा लगता है भारत की सरकारी खेल संस्थाएं अभी भी अपने ढीले ढाले रवैये को पकड़े हुए हैं। भारत ने ओलंपिक में एथलेटिक्स गोल्ड मेडल जीत लिया है और खेलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आगे बढ़कर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है लेकिन देश में खेल को चलाने वाली सरकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली शायद ज्यादा बदली नहीं लगती है। भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन की लापरवाही के चलते भारत की जूनियर बॉक्सिंग टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

यह टीम एशियन यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हुई थी। लेकिन जैसे ही टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो बुधवार को उन्हें वहीं से वापस लौटा दिया गया क्योंकि खिलाड़ियों के पास कोविड-19 की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नहीं थी। कोविड-19 की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट उड़ान भरने से पहले पेश करनी जरूरी होती है। लेकिन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपने खिलाड़ियों को इस तरह की किसी जरूरत के बारे में पहले से सूचना नहीं दी थी।

T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम, वार्नर-स्मिथ की वापसी हुईT20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम, वार्नर-स्मिथ की वापसी हुई

इन युवा मुक्केबाजों के साथ चीजें काफी अजीब रही क्योंकि पहले तो उनको एयरपोर्ट के बाहर बिना किसी टिकट और सूचना के इंतजार करना पड़ा। उसके बाद उनको जैसे तैसे टिकट मिला और वह एयरपोर्ट के अंदर गए लेकिन बाद में पता चला कि उनके टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं क्योंकि उनके पास कोविड-19 की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नहीं है। खिलाड़ियों को इसके बारे में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कोई सूचना नहीं दी है। यह प्रतियोगिता 20 अगस्त से शुरू हो रही है।

टीमें इस प्रकार हैं-

यूथ वूमेन्स: निवेदिता कार्की (48 किग्रा), तमन्ना (50 किग्रा), सिमरन वर्मा (52 किग्रा), नेहा (54 किग्रा, प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), स्नेहा कुमारी (66 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा) ), खुशी (75 किग्रा), तनीशबीर कौर (81 किग्रा), दीपिका (प्लस 81 किग्रा)

यूथ मेन्स: विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा), विश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा), विक्टर सिंह शेखोम (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा), रबीचंद्र सिंह एल (60 किग्रा), वंशज (63 किग्रा), दक्ष सिंह (67 किग्रा), जयदीप रावत (71 किग्रा) ), दीपक (75 किग्रा), विशाल (80 किग्रा), आदित्य जंघू (86 किग्रा), अभिमन्यु लौरा (92 किग्रा), अमन सिंह बिष्ट (प्लस 92 किग्रा)

जूनियर महिला: मुस्कान (46 किग्रा), विशु राठी (48 किग्रा), देविका सत्यजीत घोरपड़े (50 किग्रा), तनु (52 किग्रा), आरज़ू (54 किग्रा), आँचल सैनी (57 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), माही राघव (63 किग्रा), सुप्रिया रावत (66 किग्रा), रुद्रिका (70 किग्रा), प्रांजल यादव (75 किग्रा), संजना (80 किग्रा), कीर्ति (प्लस 81 किग्रा)

जूनियर पुरुष: कृष पाल (46 किग्रा), रोहित चमोली (48 किग्रा), उस्मान मोहम्मद सुल्तान अंसारी (50 किग्रा), निखिल (52 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा), यशवर्धन सिंह (60 किग्रा), प्रीत मलिक (63 किग्रा), अंकुश (66 किग्रा), गौरव सैनी (70 किग्रा), नक्श बेनीवाल (75 किग्रा), ऋषभ सिंह सिकरवार (80 किग्रा), भारत जून (प्लस 80 किग्रा)

Story first published: Thursday, August 19, 2021, 11:04 [IST]
Other articles published on Aug 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X