तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

4 घंटे के भीतर मैरी कॉम ने इस तरह घटाया 2 किलो वजन, गोल्डन पंच लगाकर रच दिया इतिहास

नई दिल्ली। मैदान में जब कोई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है तो हर खेल प्रशंसक को उसकी यह काबिलियत देखकर बहुत अच्छा लगता है लेकिन उस मुकाम तक पहुंचने के लिए किसी भी खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करनी होती है, घंटों पसीने बहाने पड़ते हैं तब जाकर कहीं कोई खिलाड़ी सफलता का परचम फहरा पाता है। हालांकि अगर आपसे कोई कहे कि क्या 4 घंटे में दो किलो वजन घटाया जा सकता है तो ये सुनने में थोड़ी अजीब सी लगेगी लेकिन खिलाड़ियों के लिए असंभव जैसा शब्द उनकी आदत में शुमार नहीं होता है। जी हां दरअसल भारत की स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम ने ये करके दिखाया है जिससे हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें-Asia Cup 2018: भारत को मिल रही इस 'सुविधा' से नाराज पाकिस्तान-बांग्लादेश के कप्तान, दिया बड़ा बयान

मैरी कॉम ने कुछ इस तरह घटाया वजनः

मैरी कॉम ने कुछ इस तरह घटाया वजनः

गौरतलब हो कि पोलैंड के गिलवाइस में हाल ही संपन्न 13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट लिए मैरीकाम जब वहां पहुंची तो उनका वजन दो किलो ज्यादा था और टूर्नामेंट के लिए वजन करने के लिए उनके पास चार घंटे का समय था, ऐसे में। उन्होंने ना सिर्फ इस चुनौती को पूरा किया बल्कि टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया जो इस साल का उनका तीसरा गोल्ड मेडल है।

इस सफलता के बाद मैरी कॉम ने दी कुछ इस तरह प्रतिक्रियाः

इस सफलता के बाद मैरी कॉम ने दी कुछ इस तरह प्रतिक्रियाः

इस सफलता के बाद पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम ने स्वदेश वापसी के बाद कहा, ‘‘ हम लगभग तीन - साढ़े तीन बजे सुबह पोलैंड पहुंचे और टूर्नामेंट के लिए वजन कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे होना था। मुझे 48 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेना था और मेरा वजन उससे दो किलो ज्यादा था। मुझे यह वजह घटाना था वरना मैं डिसक्वालिफाई हो जाती। ऐसे में मैने लगातार एक घंटे तक स्कीपिंग (रस्सी कूद) की और फिर मैं वजन के लिए तैयार थी।

रचा इतिहासः

रचा इतिहासः

बता दें कि मैरी कॉम इस टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। मैरीकोम दो महीने में 36 साल की हो जाएंगी लेकिन इस मुक्केबाज ने यह साफ कर दिया कि वह 2020 ओलंपिक तक अपना खेल जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ नवंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप मेरा अंतिम टूर्नामेंट नहीं होगा। मैं 2020 ओलंपिक तक कहीं नहीं जा रही बशर्ते मैं फिट रहूं। गौरतलब हो कि उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है, और वो 2020 के ओलंपिक में भारत को गोल्ड जिताने वाली प्रबल दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान को हराया भी और चहल ने उस्मान खान के फीते बांधकर दिल भी जीता

Story first published: Thursday, September 20, 2018, 17:46 [IST]
Other articles published on Sep 20, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X