तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खाली हाथ लाैटीं मैरी काॅम ने देश से मांगी माफी, कही इमोशनल कर देने वाली बात

Tokyo Olympics 2021: Mary Kom blames umpires and raise questions on the Match | वनइंडिया हिंदी

टोक्यो। बहुत दुख लगता है जब खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर सपना पूरा करने के लिए आगे तो बढ़ता है लेकिन कुछ गलत फैसलों के कारण उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया जाता है। टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मैरी काॅम के साथ ऐसा ही हुआ है। वो मेडल जीतने की दावेदार थीं, लेकिन जजों के गलत फैसलों के कारण वह हार गईं। मैरी काॅम को मैच खत्म होने पर भी नहीं पता था कि वो हार गई हैं। लेकिन दो घंटे बाद जब पता चला तो वह अंदर से टूट गईं। उन्होंने कई आरोप लगाए। हालांकि मैरी काॅम शनिवार को भारत आ चुकी हैं। उन्होंने टोक्यो से खाली हाथ लाैटने पर देश से माफी मांगी।

दिल्ली पहुंचते हुए मैरी काॅम ने एनआई से बात करते हुए देशवासियों से माफी मांगी। उन्होंने अपना दर्द ऐसे शब्दों से जाहिर किया जो हर भारतीय को इमोशनल कर दे। उन्होंने कहा, ''खाली हाथ लाैटने पर मुझे बहुत बुरा लग रहा है। मै मेडल के साथ वापसी करना चाहती थी। मुझे देश से समर्थन मिला। मेरे मैच में हेरफेर किया गया है और धोखाधड़ी की गई थी। मैंने पहले 2 राउंड जीते (16 क्लैश के राउंड में) और फिर मैं कैसे हार सकती हूं। मैं देश से माफी मांगना चाहती हूं।''

Tokyo Olympics : टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधुTokyo Olympics : टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु

मैरी काॅम ने आगे कहा, ''मुकाबले से पहले अधिकारी मेरे पास आए और कहा कि आप अपनी जर्सी नहीं पहन सकते। पहले मैच में मैंने वही जर्सी पहनी थी और किसी ने शिकायत नहीं की थी। उन्हें पहले हमें बताना चाहिए और हमारी प्लेइंग किट की जांच करनी चाहिए। यही मानसिक प्रताड़ना है। उन्होंने सिर्फ मुझे ही क्यों कहा, किसी और देश से क्यों नहीं?''

मैरी कॉम को कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया से हार का सामना करना पड़ा था। मैरी कॉम ने तीसरे राउंड तक चले इस मैच को 2-3 से गंवा दिया। लेकिन जब मैच समाप्त हुआ था तो मैरी काॅम ने वालेंसिया से पहले ही अपने हाथ ऊपर खड़े कर लिया था। उन्हें लगा कि वो जीत गई हैं। वह जीत की खुशी मना रहीं थी, लेकिन रैफरी ने वालेंसिया का हाथ ऊपर किया जिसपर मैरी काॅम ने तब ध्यान नहीं दिया। मैरी ने फिर दो घंटे बाद सोशल मीडिया पर आई खबरों के बाद महसूस किया कि वो हार गई हैं।

Story first published: Saturday, July 31, 2021, 18:37 [IST]
Other articles published on Jul 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X