तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

लॉकडाउन में विराट कोहली समेत इन 10 खिलाड़ियों को हुआ 125 करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते इन दिनों कई देश लॉकडाउन पर हैं, और इस जानलेवा महामारी से बचने के लिये लगातार इसे बढ़ा रहे हैं। भारत में इसे 17 जून तक के लिये बढ़ा दिया गया है तो वहीं पर सिंगापुर, जर्मनी समेत कई देशों में यह लॉकडाउन जून के आखिरी हफ्ते तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के कारण आम नागरिकों समेत खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी भी इन दिनों घर पर ही बंद हैं और ओलम्पिक समेत कई बड़े खेल कार्यक्रमों को भी टालना पड़ा है। इस महामारी के चलते खिलाड़ियों को घर बर बैठना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें काफी पैसों का भी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

इस महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दुनिया की सबसे महंगी फ्रैंचाइजी लीग आईपीएल को अनिश्चितकालीन समय तक के लिये रद्द कर दिया है, हालांकि मौजूदा हालात को देखकर इसके आयोजन के असर नजर नहीं आ रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई को कई हजार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है।

और पढ़ें: Video: भारत में कोरोना के अलावा फैल रहा दूसरा जानलेवा वायरस, विराट कोहली ने दिया बचने का तरीका

इतना ही नहीं अगर आईपीएल का आयोजन नहीं हो पाता है तो उसके साझेदारों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आईपीएल रद्द होने की दशा में टाइटल स्पॉन्सर Vivo को इससे करीब 400 करोड़ का नुकसान हो सकता है तो वही प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया को सीजन न हो पाने की वजह से 3269.50 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। जहां वीवो ने 5 साल के लिये आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप को 2000 करोड़ रुपये में खरीदा है तो वहीं स्टार इंडिया ने आईपीएल का प्रसारण अधिकार 16,347.50 करोड़ रूपये में खरीदा हैं। इतना ही नहीं आईपीएल नहीं होने के चलते जो भारतीय खिलाड़ी इन दिनों घर बैठे हैं उन्हें भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ेगा।

और पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं जेसन रॉय, कहा- वापसी के लिये लगा दूंगा पूरी ताकत

आइये उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बात करें जिन्हें आईपीएल न होने की वजह से लगभग 125 करोड़ (124.3) रु का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ₹17 crore

विराट कोहली (Virat Kohli) ₹17 crore

भारतीय टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कमान संभालने वाले विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2020 के दौरान आरसीबी ने विराट कोहली को 17 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। अगर आईपीएल का आयोजन हो रहा होता तो विराट कोहली को यह पैसे मिल चुके होते। हालांकि बीसीसीआई ने साफ किया है कि अगर आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो किसी भी खिलाड़ी को नो प्ले नो मनी पॉलिसी के तहत भुगतान नहीं किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल में खिलाड़ियों को उनके करार का 65 फीसदी पैसा लीग से पहले मिल जाता है, ऐसे में लीग नहीं होने पर उन्हें यह पैसा फ्रैंचाइजी को वापस करना पड़ेगा।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ₹15 crore

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ₹15 crore

पिछले काफी समय से मैदान से दूर चल रहे टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस आईपीएल में धमाकेदार वापसी करने के मूड में थे। इसको लेकर वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगाये गये प्रैक्टिस कैंपेन का हिस्सा भी बनें लेकिन महामारी के चलते उन्हें वापस आना पड़ा। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले एमएस धोनी का साल 2020 के लिये सीएसके से 15 करोड़ रु का करार था। ऐसे में अगर आईपीएल के न होने पर उन्हें दोहरा नुकसान होगा। करार के पैसे फ्रैचाइजी को वापस करने के साथ ही टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिये वापसी करने का मौका भी उनसे निकल जायेगा।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ₹15 crore

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ₹15 crore

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा (4 बार) खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के लिये भी आईपीएल का टल जाना काफी दुखदायी रहा है। मुंबई इंडियंस के लिये साल 2020 में रोहित शर्मा का करार 15 करोड़ रु का था। ऐसे में आईपीएल का टल जाना उनके लिये किसी बुरे सपने से कम नहीं है। रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी चोट से उबर कर वापसी करने वाले थे, जिससे टी20 विश्व की तैयारी में उन्हें काफी मदद मिल जाती।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ₹11 crore

सुरेश रैना (Suresh Raina) ₹11 crore

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को भी आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले सुरेश रैना का सालाना करार 11 करोड़ रुपये का था। पिछले कुछ सालों से सुरेश रैना के लिये साल भर में यह इकलौता टूर्नामेंट है जिसमें वह फैन्स को खेलते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा एमएस धोनी की ही तरह इस बार उनकी नजरें अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप की टीम में वापसी करने पर टिकी थी। ऐसे में आईपीएल का न हो पाना उनके लिये काफी नुकसान भरा रहेगा।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ₹11 crore

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ₹11 crore

मुंबई इंडियंस के लिये ऑलराउंड प्रदर्शन कर खिताबी जीत में योगदान देने वाले भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का साल 2020 में 11 करोड़ रुपये का करार हुआ था। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या अपनी बैक इंजरी के बाद मैदान पर वापसी करने वाले थे। हालांकि हार्दिक पांड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में कई ताबड़तोड़ पारियां खेलकर अपनी वापसी का दम दिखाया था और मुंबई इंडियंस को भी उम्मीद थी कि वह इस बार एक और खिताब जिताने में मदद करेंगे।

केएल राहुल (KL Rahul) ₹11 crore

केएल राहुल (KL Rahul) ₹11 crore

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिये कई धमाल पारियां खेलने वाले केएल राहुल का साल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 11 करोड़ रु का करार हुआ था। इसके साथ ही उन्हें इस सीजन टीम की कमान भी मिली थी। ऐसे में आईपीएल का न हो पाना उनके करियर और बैंक बैलेंस दोनों के लिये नुकसान दायक साबित होगा।

मनीष पांडे (Manish Pandey) ₹11 crore

मनीष पांडे (Manish Pandey) ₹11 crore

भारतीय टीम में कई मौकों पर फिनिशर की भूमिका निभाने वाले मनीष पांडे का इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स के साथ 11 करोड़ रुपये का करार था। वह मौजूदा समय में भारतीय टीम के सीमित ओवर्स प्रारूप का हिस्सा बनते नजर आते हैं, हालांकि टूर्नामेंट के न होने से उन्हें भी 11 करोड़ का नुकसान होगा।

क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) ₹ 8.8 crore

क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) ₹ 8.8 crore

मुंबई इंडियंस के लिये दूसरे हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या का साल 2020 में 8.8 करोड़ रुपये का करार मिला था। ऐसे में अगर आईपीएल नहीं हो पाता है तो फैन्स को पांड्या ब्रदर्स की जुगलबंदी नहीं देखने को मिलेगी। साथ ही क्रुणाल पांड्या को 8.8 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ेगा वो अलग है।

भुवनेश्वर कुमार (Buvneshwer Kumar) ₹ 8.5 crore

भुवनेश्वर कुमार (Buvneshwer Kumar) ₹ 8.5 crore

भारतीय टीम के मौजूदा सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार के लिये यह आईपीएल काफी जरूरी था। पिछले काफी समय से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर के लिये यह आईपीएल अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप में वापसी का मौका था। सनराईजर्स हैदराबाद के साथ भुवनेश्वर कुमार का साल 2020 में 8.5 करोड़ रु का करार था।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ₹ 8 crore

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ₹ 8 crore

फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिये यह साल कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद वह सीमित ओवर्स प्रारूप में टीम का हिस्सा तो रहे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। हालांकि टेस्ट में जब मौका मिला तो वह उसका भरपूर फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में ऋषभ पंत के लिये यह आईपीएल अपनी फॉर्म को वापस पाने और आलोचकों का मुंह बंद कराने के लिये काफी जरूरी था। साल 2020 के लिये दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के साथ 8 करोड़ रुपये का करार किया था।

Story first published: Wednesday, May 6, 2020, 14:29 [IST]
Other articles published on May 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X