तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

12 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने खेल छोड़ एक्टिंग में आजमाई किस्मत, जानें कितने हिट और फ्लॉप रहे

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व तेज गेंदबाज अब एक्टिंग की पिच पर अदाकारी की गेंदबाजी करते नजर आएंगे। इसके चलते उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म भी साइन की है। हालांकि वसीम अकरम पहले खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने खेल की पिच अपना जलवा दिखाने के बाद एक्टिंग की पिच पर किस्मत आजमाई हो, दुनिया भर में कई खेलों के दिग्गज खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। आइये एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन्होंने खेल में नाम कमाने के बाद एक्टिंग में करियर बनाया। इस दौरान कई खिलाड़ियों का करियर चरम पर पहुंचा तो कई खिलाड़ियों को मुंह की खानी पड़ी। आइये डालते हैं एक नजर:

वसीम अकरम (Wasim Akram)

वसीम अकरम (Wasim Akram)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्विंग बोलिंग के सुल्तान वसीम अकरम खेल के मैदान में कामयाब पारी खेलने के बाद अब ऐक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पाकिस्तान में एक कॉमेडी फिल्म साइन की है, जिसमें उनकी पत्नी शनाएरा भी उनके साथ नजर आएंगी। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वसीम अकरम ने अब अदाकारी में किस्मत आजमाने का फैसला किया है।

अर्नाल्ड श्वार्जनेगर (Arnold schwarzenegger)

अर्नाल्ड श्वार्जनेगर (Arnold schwarzenegger)

हॉलीवुड की मशहूर फिल्म टर्मीनेटर सीरीज के मुख्य कलाकार और सुपरस्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर एक सफल बॉडीबिल्डर रहे हैं। बॉडी बिल्डिंग के खेल में ऑर्नोल्ड ने कई खिताब अपने नाम किये थे। अर्नाल्ड ने केवल 15 वर्ष की उम्र में ही बॉडीबिल्डिंग शुरू कर दी थी और 20 साल के उम्र में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीता था। इस क्षेत्र में उन्होंने सबसे बड़ी ऊंचाई को तब छुआ जब उन्होंने सबसे बड़ी पेशेवर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मिस्टर ओलम्पिया का खिताब जीता।

अर्नॉल्ड ने खेलों से संन्यास लेने के बाद फिल्मों और फिर राजनीति में आए और हर जगह अपना परचम लहराया। उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई और कैलिफोनिर्या के 38वें राज्यपाल भी रहे।

उन्होंने साल 1982 में फिल्म 'कोनन द बार्बेरियन' के जरिए हॉलीवुड में डेब्यू किया। वह बहुत बड़े एक्शन हीरो साबित हुए और जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित 'द टर्मीनेटर' ने उन्हें नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया।

माइक टाइसन (Mike Tyson)

माइक टाइसन (Mike Tyson)

मशहूर अमेरिकी मुक्केबाज माइक टाइसन भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने से अपने आप को रोक नहीं पाए। अपने करियर में आक्रामक मुक्केबाजी के लिए जाने जाने वाले टाइसन खेल से संन्यास लेने के बाद फिल्मों में कदम रखा।

विवादों से घिरे रहने वाले टाइसन ने अपने लंबे करियर में 58 में से 50 मैच जीते। वह पर्दे पर 2009 में फिल्म 'द हैंगओवर' में दिखे। ब्रैडली कूपर जैसे स्टार के होने के बावजूद फिल्म में टाइसन के रोल को बहुत पसंद किया गया। फिल्म हिट रही, लेकिन टाइसन इसके बाद, पर्दे पर ज्यादा नहीं दिखे।

माइकल जॉर्डन (Michael Jordan)

माइकल जॉर्डन (Michael Jordan)

फिल्मों में दिखने वाले खिलाड़ियों में अगला नाम अमेरिका के ही सुपरस्टार बास्केबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का है। अमेरिका के लिए ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने और एनबीए के माहन खिलाड़ियों में गिने जाने वाले जॉर्डन भी फिल्मों से दूर नहीं रह पाए।

जॉर्डन ने बास्केटबॉल के अलावा, अपने करियर में बेसबॉल खेली और फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, बेसबॉल एवं फिल्मों में उनका करियर लंबा नहीं रहा। उन्होंने 1996 में बास्केटबॉल पर आधारित फिल्म 'स्पेस जैम' में काम किया था। शकली ओ नील, करीम अब्दुल जब्बार और डेनिस रोडमन भी ऐसे बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम किया।

रॉन्डा राउसी (Ronda Rousey)

रॉन्डा राउसी (Ronda Rousey)

अमेरिकी महिला एमएमए खिलाड़ी रॉन्डा राउसी भी खेल से अलग होने के बाद फिल्मों में दिखी। दुनियाभर में अपनी आक्रामकता के लिए प्रसिद्ध राउसी ने 2010 में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद, उन्होंने फिल्म जगह में कदम रखा और 2015 में 'फ्यूरियस' नामक फिल्म में दिखी। इसके अलावा, उन्होंने 'द एक्पेंडेबल 3' में भी काम किया है।

लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)

लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)

इंग्लैंड के खिलाड़ी भी फिल्मों में काम करने के मामले में पीछे नहीं हैं। लुइस हैमिल्टन अभी दुनिया के शीर्ष फॉर्मूला वन चालक हैं, लेकिन वह भी खुद को फिल्मों से ज्यादा दूर नहीं रख पाए। हैमिल्टन 2017 में आई फिल्म 'कार्स 3' में दिखे।

दारा सिंह और अजय जडेजा (Dara Singh and Ajay jadeja)

दारा सिंह और अजय जडेजा (Dara Singh and Ajay jadeja)

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा नाम पहलवान दारा सिंह और पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा का है। दारा सिंह अपने जमाने के मशहूर पहलवान रहे। रेसलिंग ओबसरवर न्यूजलेटर हॉल ऑफ फेम में शामिल दारा सिंह ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्होंने अपने करियर का सबसे यादगार रोल छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले लोकप्रीय रामायण में हनुमान का निभाया। बड़े पर्दे की बात करें तो वह जब वी मेट और कल हो न हो जैसी बड़ी फिल्मों में दिखे।

वहीं अजय जडेजा 2000 में लगे बैन ने जडेजा के क्रिकेटिग करियर पर बड़ा प्रभाव डाला। अपने समय के शीर्ष बल्लेबाजों में गिने जोन वाले जडेजा ने 2009 में फिल्म 'पल पल दिल के साथ' में काम किया। इससे पहले, वह 2003 में आई सनी देयोल की फिल्म 'खेल' में भी दिखे थे। उन्होंने फिल्म में देयोल के भाई का किरदार निभाया था। दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह से पिटी और जडेजा का फिल्मी करियर भी समप्त हो गया।

सुनील गावस्कर और कपिल देव (Sunil Gavaskar and Kapil Dev)

सुनील गावस्कर और कपिल देव (Sunil Gavaskar and Kapil Dev)

क्रिकेट की दुनिया में सबसे पहले लिटिल मास्टर का नाम लेने वाले सुनील गावस्वकर ने भी फिल्म की पिच पर अपनी किस्मत आजमाई। दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले गावस्कर ने सबसे पहले 1980 में आई मराठी फिल्म 'सविल प्रेमाची' में काम किया। उन्होंने 1988 में नासिरुद्दीन शाह की फिल्म मालामाल में ही एक गेस्ट रोल किया। इस फिल्म में गावस्कर ने एक क्रिकेट मैच भी खेला। वह एक्टिंग के अलावा गीत भी गा चुके हैं। उन्होंने 'ये दुनियामाधे थामबायाला वेल कोनाला' नामक मराठी गीत गाया है।

दूसरी ओर, कपिल कई फिल्मों में हमेशा कुछ मिनट का स्पेशल अपियरेंस देते ही दिखे हैं। वह क्रिकेट पर आधारित फिल्म इकबाल, मुझसे शादी करोगी और स्टम्प्ड में काम कर चुके हैं।

लिएंडर पेस और सलिल अंकोला (Leander Paes and Salil Ankola)

लिएंडर पेस और सलिल अंकोला (Leander Paes and Salil Ankola)

भारत को 1996 में हुए अटलांटा ओलम्पिक में कांस्य पदक दिलाने वाले टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने 2013 में एक फिल्म में काम किया था। उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस नामक फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल निभाया। हालांकि, फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

वहीं सलिल अंकोला एक भारतीय फिल्म अभिनेता और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर रह चुके हैं, जिन्होंने वर्ष 1989-1997 के बीच अपने क्रिकेट करियर में एक टेस्ट और 21 वन डे मैच खेले हैं।

सलिल ने क्रिकेट ने अपना पहला डेब्यू महज 20 साल की उम्र में गुजरात के खिलाफ किया था। हालांकि अपने क्रिकेट करियर में कुछ खास नहीं कर पाये और सिर्फ 40 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाये। सलिल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1999-1999 में टीवी शो चाहट और नफरत से की, इसके बाद वह फिल्म कुरुक्षेत्र में नजर आयें।

Story first published: Saturday, October 26, 2019, 16:26 [IST]
Other articles published on Oct 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X