तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20 : शतक के बाद हार्दिक पांड्या ने फिर ठोके ताबड़तोड़ रन, धवन भी लाैटे फाॅर्म में

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में एक बार फिर बल्ले से सुर्खियां बटोर ली हैं। पांड्या ने मंगलवार को सीएजी के खिलाफ 39 गेंदों में 105 रन ठोकते हुए सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब फिर उन्होंने ताबड़तोड़ रन बरसाए हैं। पांड्या ने बुधवार टूर्नामेंट के 27वें मैच में रिलायंस वन की ओर से खेलते डीवाई पाटिल 'ए' के खिलाफ 158.62 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली।

IPL में कोहली के साथ खेल चुके हैं नए मुख्य चयनकर्ता, दर्ज नहीं है एक भी शतकIPL में कोहली के साथ खेल चुके हैं नए मुख्य चयनकर्ता, दर्ज नहीं है एक भी शतक

धवन भी लाैटे फाॅर्म में

धवन भी लाैटे फाॅर्म में

पांड्या की इस पारी में 1 चाैका तो 4 छक्के शामिल रहे हैं। पांड्या अबतक खेलीं 3 पारियो में 189 रन ठोक दिए हैं। पांड्या का औसत 90 से ज्यादा रहा है। गजब की बात ये है कि उन्होंने तीन मैचों में 18 छक्के जड़े हैं। पांड्या के अलावा शिखर धवन ने भी रंग दिखाते हुए लय हासिल कर ली है। ओपनर शिखर धवन ने 28 गेंदों में 43 रन जड़े। वहीं अनमोल प्रीत ने 60 गेंदों में 93 रन ठोके जिसकी बदाैलत रिलायंस वन ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 208 रन बना डाले।

गेंदबाजी में भी गद्दर

गेंदबाजी में भी गद्दर

ये ऑलराउंडर बल्ले से तो कहर मचा ही रहा है लेकिन गेंद के साथ भी गद्दर मचा रहा है। पांड्या अभी तक 2 पारियों में 10 विकेट झटक चुके हैं। पहले मैच में पांड्या ने 26 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि दूसरे मैच में भी उन्होंने 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं

26 वर्षीय पांड्या को वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20 आई के दौरान पीठ में चोट लगी थी और उन्हें लंदन में सर्जरी करवानी पड़ी थी। अब वे पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड दाैरे के लिए नहीं चुने गए पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 532 टेस्ट, 957 वनडे इंटरनेशनल और 310 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। इसके अलावा वो 17 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 38 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी ले चुके हैं।

Story first published: Wednesday, March 4, 2020, 19:36 [IST]
Other articles published on Mar 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X