तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20 : हार्दिक पांड्या ने महज 37 गेंदों में ठोका शतक, खूब हुई छक्कों की बरसात

Hardik Pandya smashes century off 37 balls, roars to return in Team India again | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विरोधी गेंदबाजों को चेतावनी दे दी है कि वो भी उनके प्रहार से बचकर रहें। पांड्या ने पिछले साल सितंबर के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। कारण था उनकी पीठ में चोट आना जो अब ठीक हो चुकी है। पांड्या ने आईपीएल में धमाल मचाने से पहले घरेलू डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में वापसी की। इस टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की। पांड्या ने टूर्नामेंट के 24वें मैच में मंगलवार रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए महज 37 गेंदों में ही शतक ठोक डाला जिसमें छक्कों की भी खूब बरसात हुई।

शोएब अख्तर बोले- ये मूर्ख खिलाड़ी है, इसके अंदर तो दिमाग ही नहीं हैशोएब अख्तर बोले- ये मूर्ख खिलाड़ी है, इसके अंदर तो दिमाग ही नहीं है

खेली विस्फोटक पारी

खेली विस्फोटक पारी

पांड्या ने सीएजी के खिलाफ 39 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 269.23 रहा। इस दाैरान उनका शतक महज 37 गेंदों में आया। पांड्या कितने खतरनाक खेले, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, फिर अगली ही 12 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए शतक जड़ दिया। उनकी इस धुंआधार पारी में 8 चाैके तो 10 दनदनाते छक्के रहे। यानी कि 92 रन पांड्या ने बाउंड्री के जरिए ही बटोरे।

लगाए 2 बार लगातार 3-3 छक्के

लगाए 2 बार लगातार 3-3 छक्के

यही नहीं, पांड्या ने फिर दिखाया कि उन्हें लगातार तीन छक्के लगाना बेहद पसंद है। दो बार ऐसा माैका आया जब पांड्या ने लगातार 3-3 छक्के लगाए। अर्धशतक पूरा करने के बाद पांड्या की बल्लेबाजी का ये आलम था कि उन्होंने लगभग हर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाना शुरू कर दिया। पांड्या ने 15वें ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 26 रन ठोक डाले। इसके बाद उन्होंने 17वें ओवर में एक बार फिर 3 छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। पांड्या की इस पारी की बदाैलत रिलायंस वन ने सीएजी के सामने 5 विकेट खोकर 253 रनों का लक्ष्य रखा। हार्दिक के अलावा अनमोल प्रीत सिंह ने 51 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। वहीं शिखर धवन खाता भी नहीं खोल सके। सौरभ तिवारी 26 रन पर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं

26 वर्षीय पांड्या को वर्ष 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20 आई के दौरान पीठ में चोट लगी थी और उन्हें लंदन में सर्जरी करवानी पड़ी थी। अब वे पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड दाैरे के लिए नहीं चुने गए पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 532 टेस्ट, 957 वनडे इंटरनेशनल और 310 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। इसके अलावा वो 17 टेस्ट, 54 वनडे इंटरनेशनल और 38 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी ले चुके हैं।

Story first published: Tuesday, March 3, 2020, 19:13 [IST]
Other articles published on Mar 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X