तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st ODI: जब सिडनी में प्रदर्शनकारियों के चलते रुका मैच, SBI से कर रहे थे अपील

IND vs AUS 1st ODI: Protesters invade ground with placards against Adani| Oneindia Sports

नई दिल्ली। सिडनी के एससीजी मैदान पर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच लंबे समय बाद अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट देखने को मिला। जहां भारतीय टीम ने करीब 8 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तो वहीं कोरोना वायरस की महामारी के बीच पहली बार स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गये इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को 66 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिये जहां डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने रनों की बारिश की तो वहीं पर गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। लंबे समय बाद स्टेडियम में लौटे दर्शकों ने इस मैच का बेहद लुत्फ उठाया। हालांकि दर्शकों की वापसी के बाद पहली बार खेले जा रहे इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब दर्शकों की चलते ही मैच को रोकना पड़ा।

और पढ़ें: AUS vs IND: हेजलवुड-जाम्पा ने तोड़ी भारतीय टीम की कमर, भारत को 66 रनों से हराया

सिडनी में खेले जा रहे इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद 2 दर्शक अचानक ही मैदान पर उतर आये विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से खास मांग करने लगे। इसके चलते सुरक्षा कर्मियों को इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये दौड़ लगानी पड़ी और इस बीच खेल को रोकना पड़ा।

दरअसल 25 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले गये इस मैच में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के छठे ओवर में 2 प्रदर्शनकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बोर्ड लिये मैदान में घुस आये। यह प्रदर्शनकारी भारतीय कारोबारी अडानी ग्रुप के विरोध में नारे लगा रहे थे और बोर्ड लहरा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों के बोर्ड पर 'NO $1BN ADANI LOAN' लिखा था और साथ ही उनकी टी-शर्ट पर 'Stop Adani'(अडानी को रोको) का स्लोगन लिखा था, वहीं टी शर्ट के पीछे 'Stop Coal Stop Adani Take Action'(कोयला रोको, अडानी को रोको, एक्शन लो) का स्लोगन लिखा हुआ था।

और पढ़ें: AUS vs IND: हार के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, नाम हुए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

इन प्रदर्शनकारियों को मैदान पर पकड़ने और बाहर ले जाने के लिये सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और फिर उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले मोदी कार्यकाल में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अडानी ग्रुप को ऑस्ट्रेलिया में कोयला खनन के लिये एक बिलियन डॉलर का लोन देना स्वीकार किया था। जिसके बाद कुछ एन्वॉयरमेंट एक्टिविस्ट ने इस पर आपत्ति जताते हुए अडानी के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया था।

आपको बता दें कि इस साल सितंबर में अडानी ग्रुप को इस मुकदमे में जीत हासिल हुई जिसके बाद विरोध जारी रखने के लिये उन्होंने यह तरीका अपनाया। अडानी ग्रुप ने क्वींसलैंड के स्टेट में लोगों को 1500 से ज्यादा नौकरियां देने का वादा किया है। वहीं मैच के दौरान प्रदर्शनकारियों के इतनी आसानी से घुस जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

देखें वीडियो:

Story first published: Friday, November 27, 2020, 20:52 [IST]
Other articles published on Nov 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X