तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st ODI, IND vs WI: चेन्नई में विंडीज के सामने विराट चुनौती, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच के लिये भारतीय क्रिकेट टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गई है, जहां उसे रविवार को कैरिबियाई टीम के साथ पहले एकदिवसीय मैच में भिड़ना है। टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम अपनी इस फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखना चाहेगी और साल के आखिरी अंतिम क्रिकेट श्रृंखला में अजेय रहकर साल का अलविदा कहना चाहेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में भी हराकर उसका पत्ता साफ करना चाहेगी।

और पढ़ें: BPL: शाहिद अफरीदी के नाम हुआ शर्मनाक 'शतक' का रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे याद

हालांकि सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के रूप में 2 बड़े झटके लग चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार को जहां टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मांस-पेशियों में खिंचाव की शिकायत महसूस हुई वहीं शिखर धवन टी20 सीरीज से पहले ही चोटिल हो गये थे।

और पढ़ें: IPL 2020: 5 बार जब नीलामी में टीमों ने खिलाड़ी पर बरसाया पैसा, लेकिन बाद में हुए निराश

सीरीज से पहले भारत को लग चुके हैं दो बड़े झटके

सीरीज से पहले भारत को लग चुके हैं दो बड़े झटके

शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उसकी सर्जरी की गई और अब वह रिकवरी कर रहे हैं।

भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। सीरीज से पहले दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने के बावजूद भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा और वह घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

अंतिम 11 का चयन विराट के लिये होगा बड़ी चुनौती

अंतिम 11 का चयन विराट के लिये होगा बड़ी चुनौती

मैच से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने जहां पर संतुलित टीम को मैदान पर उतारने की बात कही है वहीं कप्तान विराट कोहली के लिये यह चयन काफी मुश्किल होने वाला है।

वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई में होना है जो कि अपनी धीमी पिच के लिये मशहूर है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को अंतिम 11 में मौका देते हैं या फिर रविंद्र जडेजा के रूप में ऑलराउंडर खिलाड़ी को तरजीह देते हुए किसी एक स्पिनर के साथ जाते हैं।

5 साल से वनडे में फ्लॉप रही है विंडीज की टीम

5 साल से वनडे में फ्लॉप रही है विंडीज की टीम

दूसरी तरफ कैरिबियाई टीम की बात करें तो वह वनडे प्रारूप में पिछले काफी समय से फ्लॉप साबित हो रही है। वेस्टइंडीज की टीम ने अगस्त 2014 के बाद से अब तक 17 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं जिनमें से उसे सिर्फ 1 में ही जीत हासिल हुई है। विंडीज की टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से

क्लीन स्वीप किया है जिससे उनके आत्म-विश्वास में बढ़ोतरी जरूर हुई होगी।

वेस्टइंडीज की टीम में चोट की वजह से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी शाई होप की वापसी हुई है जिससे उनकी टीम को काफी राहत मिली है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम ने विंडीज की टीम को 2-0 से हराया था।

आखिर कैसा रहेगा पिच का मिजाज

आखिर कैसा रहेगा पिच का मिजाज

चेन्नई की पिच की बात करें तो इसका मिजाज हमेशा से धीमा रहा है, जिससे यह साफ है कि स्पिन गेंदबाजों को पूरी मदद मिल सकती है। जहां भारत के लिये चहल, जडेजा और कुलदीप को मदद मिल सकती है तो वहीं विंडीज के लिये हेडन वॉल्श जूनियर भी काफी प्रभावित साबित होंगे। इस पिच पर खेले गये पिछले 7 वनडे मैचों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार मैच जीता है तो ऐसे में हो सकता है कि जो भी टीम टॉस जीते वह पहले बल्लेबाजी करने का रुख करे।

इनमें से चुनी जायेगी अंतिम 11

इनमें से चुनी जायेगी अंतिम 11

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, एविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स।

Story first published: Saturday, December 14, 2019, 15:32 [IST]
Other articles published on Dec 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X