तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvWI : बिना खाता खोले ही एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गया यह खिलाड़ी

नई दिल्ली। क्रिकेट में वैसे तो बल्लेबाज चौके-छक्के से अपने नाम के आगे रिकॉर्ड जोड़ते हैं लेकिन कभी-कभी शून्य भी उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बना देता है जिसे वो जल्द भूल कर आगे बढ़ना चाहते हैं। गुवाहाटी में रविवार को खेले जा रहे पहले ODI मुकाबले में एक ऐसा ही रिकॉर्ड बना जो क्रिकेट बुक में तो शामिल हुआ लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपने नाम के आगे ऐसे रिकॉर्ड तो कतई नहीं देखना चाहेगा।

200वें ODI में गोल्डन डक

200वें ODI में गोल्डन डक

वैसे तो ODI इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो अपने 200वें ODI मुकाबले में गोल्डन डक (शून्य) का शिकार हुए हैं। इस सूची में नया नाम विंडीज के खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स का जुट गया है। सैमुएल्स ने टीम इंडिया के खिलाफ कई विस्फोटक पारी खेल कर अपनी टीम को बड़े मैच में जीत दिलाई है लेकिन भारत के खिलाफ पहले ODI में उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुट गया।

200वें ODI में शून्य पर आउट होने वाले दिग्गज

200वें ODI में शून्य पर आउट होने वाले दिग्गज

इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन विंडीज के खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स अपने 200 वें ODI में शून्य पर आउट होने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए। यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई खिलाड़ी अपने रिकॉर्ड 200वें एकदिवसीय मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हुआ हो। इस सूची में हरभजन सिंह एक मात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने 200वें ODI में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इस सूची में कर्टनी वॉल्श, रोशन महनामा, ब्रायन लारा, क्रिस केन्स,एडम गिलक्रिस्ट, अब्दुल रज्जाक और शोएब मलिक शामिल हैं।

डीआरएस लेने में चूक गए सैमुएल्स

डीआरएस लेने में चूक गए सैमुएल्स

पहले ODI में विंडीज के ओपनर ने अपनी टीम को सधी शुरूआत दी थी लेकिन लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने मैच के 5वें ओवर में पहला विकेट झटका, 15वें ओवर में मोहम्मद खलील ने दूसरी और अगले ही ओवर में चहल ने सैमुएल्स का विकेट झटककर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। सैमुएल्स ने DRS भी लेना चाहा लेकिन जब तक वो किसी निष्कर्ष पर पहुंचते तब तक डीआरएस लेने की 15 सेकेंड की तय समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। विंडीज के लिए अपना 200वां ODI खेल रहे सैमुएल्स बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

विंडीज के दिग्गज का कमाल

विंडीज के दिग्गज का कमाल

सैमुएल्स विंडीज के लिए सबसे अधिक एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में 8वें नंबर पर शामिल हैं। उनसे पहले दिग्गज ब्रायन लारा ने 295, क्रिस गेल ने 281, शिव नारायण चंद्रपॉल ने 268, डेसमंड हेंस ने 238, कार्ल हूपर ने 227, आर. रिचार्डसन ने 224, कर्टनी वॉल्श ने 205 ODI मुकाबले खेले हैं।

Story first published: Monday, October 22, 2018, 17:18 [IST]
Other articles published on Oct 22, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X