तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st Test, IND vs BAN: इंदौर में भारत ने रचा इतिहास, 26 साल बाद किया यह कारनामा, देखें रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला मैच होल्कर स्टेडियम में खेला गया जिसमें मैच के तीसरे दिन ही विराट सेना ने बांग्लादेश की टीम के ऊपर चढ़ाई करते हुए उसे एक पारी और 130 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में नंबर 1 पर काबिज भारतीय टीम से जिस तरह के प्रदर्शन की आशा थी वैसा ही खेल दिखाते हुए भारतीय टीम ने अपना दबदबा बरकरार रखा। सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा।

इस जीत के साथ भारत ने मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये, आइये एक नजर उन आंकड़ों पर डालते हैं:

26 साल बाद भारत ने दोहराया यह कारनामा

26 साल बाद भारत ने दोहराया यह कारनामा

बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने अपना लगातार तीसरा मैच पारी से जीतने का कारनामा किया। क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने लगातार 3 मैच पारी से जीतने का कारनामा तीसरी बार किया है। भारतीय टीम ने सबसे 1992 में यह कारनामा किया था जब उसने पहली बार चेन्नई में इंग्लैंड को पारी और 22 रन से हराया था, अगले मैच में इंग्लैंड को मुंबई में पारी और 15 रनों से हराया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी और 13 रनों से जीत दर्ज की थी।

वहीं अगले साल एक बार फिर भारत ने इस कारनामे को दोहराया। भारत ने यह जीत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल की जहां उसने पहले लखनऊ में पारी और 119 रनों से जीत दर्ज की, वहीं बेंगलुरू में पारी और 95 रन की जीत मिली तो अहमदाबाद में भारत ने पारी और 17 रन से जीत दर्ज की।

भारत ने 26 साल बाद तीसरी बार इस कारनामे को दोहराया पहले साउथ अफ्रीका को पुणे में पारी और 137 रनों से हराया, फिर रांची में भी पारी और 202 रनों की जीत हासिल की। आखिर में इंदौर में उसने बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 130 रनों से जीत हासिल की।

ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी इंडिया

ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने लगातार तीसरे मैच में पारी और 100 रन से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने एक खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का है जिसने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह कारनामा किया था। जिसके करीब 70 साल बाद पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को साल 2001 में अपने घर में खेली गई सीरीज में यही कारनामा दोहराया था। अब भारतीय टीम ने 18 साल बाद इस कारनामे को दोहरा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

शमी ने घरेलू सरजमीं पर चौथी बार दर्ज किया बेस्ट

शमी ने घरेलू सरजमीं पर चौथी बार दर्ज किया बेस्ट

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 4 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घरेलू सरजमीं पर अपना चौथा बेस्ट रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इससे पहले इसी साल में विजाग के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शमी ने 35 रन देकर 5 विकेट झटके थे। जबकि अपने डेब्यू मैच में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको चौंका दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले गए इस टेस्ट मैच में शमी ने पहली पारी में 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे जबकि दूसरी पारी में 71 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

सचिन, द्रविड़, कोहली की खास लिस्ट में शामिल हुए मयंक अग्रवाल

सचिन, द्रविड़, कोहली की खास लिस्ट में शामिल हुए मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ 243 रनों की पारी खेली और अपना नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाजों की इस खास लिस्ट में शुमार कर लिया है। मयंक अग्रवाल उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनकी एक पारी के बराबर विपक्षी टीम किसी भी पारी में रन बना पाने में नाकाम रही हो। इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज वीनू मांकड़ का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 231 रनों की पारी खेली थी, जबकि कीवी टीम पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 219 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2003 में यह कारनामा दोहराया था जब पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में उन्होंने 270 रनों की पारी खेली थी, जिसमें पहली पारी में 224 तो दूसरी पारी में 245 रन पर पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो गई थी। सचिन तेंदुलकर ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 248 रनों की पारी के साथ यह कारनामा किया था जिसमें बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 184 और दूसरी पारी में 202 पर ऑल हुई।

विराट कोहली ने 2017 में नागपुर के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 213 रनों की पारी के साथ यह किया था जिसमें पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 205 और दूसरी पारी में 166 रन पर ऑल आउट हो गई थी। रोहित शर्मा ने इसी साल रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 212 रनों की पारी खेली जिसमें पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में 133 रन पर अफ्रीकी टीम ऑल आउट हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन ही 150 रनों पर ढेर कर दिया और फिर मयंक अग्रवाल (243), अजिंक्य रहाणे (84), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) और चेतेश्वर पुजारा (54) ने भारत ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 493 रनों पर घोषित कर 343 रनों की बढ़त ले ली। एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और बांग्लादेश को दूसरी पारी में 213 रनों पर ऑल आउट कर बांग्लादेश को पारी से मात दी।

Story first published: Sunday, November 17, 2019, 11:34 [IST]
Other articles published on Nov 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X