तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2nd ODI, IND vs WI: विराट-रोहित को पछाड़ इस लिस्ट में टॉप करना चाहते हैं शाई होप, जानें क्या बोले

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जायेगा। मैच से पहले वेस्टइंडीज के लिये पहले मैच में जीत के हीरो और सलामी बल्लेबाज शाई होप ने अपनी इच्छा जाहिर की है। शाई होप ने कहा कि उनकी नजरें गुरुवार को होने वाली आईपीएल की नीलामी पर नहीं बल्कि इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने की है। शाई होप चाहते हैं कि वो साल का अंत 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर करें। इसके लिये उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने की जरूरत है लेकिन उनका ध्यान पहले टीम को सीरीज जिताने की ओर है।

और पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 14 सदस्यीय टीम, 5 साल बाद लौटा यह खिलाड़ी

भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है जिसके बाद भारत के लिये सीरीज का हर मैच करो या मरो की स्थिति वाला हो गया है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिये हर हाल में कल जीत की दरकार है।

और पढ़ें: IND vs WI: भारत के खिलाफ हेटमायर-होप ने रचा इतिहास, नाम किये यह रिकॉर्ड

विराट-रोहित को पीछे छोड़ इस लिस्ट में टॉप करना चाहते हैं होप

विराट-रोहित को पीछे छोड़ इस लिस्ट में टॉप करना चाहते हैं होप

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप साल 2019 में वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में विराट कोहली 1292 रन के साथ पहले नंबर पर तो रोहित शर्मा 1268 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। ऐसे में शाई होप को अगर पहले नंबर पर जाना है तो अगले दोनों मैच में बेहतरीन पारियां खेलनी होगी। वह 1225 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए शाई होप ने कहा,'एक बल्लेबाज के तौर पर आप टीम की जीत में अधिक से अधिक योगदान देना चाहते हो। यह निजी उपलब्धि से ज्यादा संतोषजनक होता है। उम्मीद है कि हम भारतीय टीम को जल्दी आउट कर सकें और फिर बड़ी पारी खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच सकूं।'

आईपीएल की नीलामी से ज्यादा टीम की जीत पर ध्यान

आईपीएल की नीलामी से ज्यादा टीम की जीत पर ध्यान

शाई होप ने कहा कि उन्हें यकीन है कि बुधवार को होने वाले मैच के दौरान कई खिलाड़ियों की नजर अगले दिन होने वाली आईपीएल की नीलामी पर होगी।

पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप से जब आईपीएल की नीलामी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ,‘मुझे यकीन है कि कुछ खिलाड़ियों का ध्यान इस पर होगा लेकिन मेरा ध्यान इस बात पर नहीं है। हम अभी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने आये हैं, और मेरा ध्यान अपनी टीम को सीरीज में जीत दिलाने पर हैं।'

चेन्नई में जरूरत के हिसाब से खेला नीलामी के हिसाब से नहीं

चेन्नई में जरूरत के हिसाब से खेला नीलामी के हिसाब से नहीं

पहले मैच में होप 102 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुये होप ने कहा कि पहले मैच के दौरान उनका ध्यान एक भी बार आईपीएल नीलामी में टीमों को प्रभावित करने पर नहीं था।

उन्होंने कहा ,‘मैं टीम की जरूरत के मुताबिक खेल रहा था। हमें 280 रन का लक्ष्य हासिल करना था और यह सामूहिक प्रयास से ही संभव था । मेरा काम टिककर खेलना था।'

उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि जब आप शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज के साथ मैदान पर होते हैं तो दूसरे खिलाड़ी का खेल फीका पड़ जाता है लेकिन मुझे पता था कि उस वक्त वहां पर उनसे उलट खेलने की जरूरत है।

उन्होंने कहा ,‘दूसरे छोर पर किसी को इतनी सहजता से खेलते देखकर असहज होना स्वाभाविक है लेकिन मैं खुद को याद दिलाता रहा कि विरोधी गेंदबाजों को हावी होने नहीं देना है । एक छोर पर कोई आक्रामक खेल रहा है तो दूसरे को एक सिरा संभालकर रखना है ।'

Story first published: Tuesday, December 17, 2019, 17:52 [IST]
Other articles published on Dec 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X