तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

युजवेंद्र चहल के मुरीद हुए वाशिंगटन सुंदर, कहा- T20 में अहम भूमिका निभाते हैं स्पिनर्स

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारतीय टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और बीच के ओवर्स में विकेट निकाल कर दी वहीं दूसरे छोर पर भारतीय ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने भी उनका भरपूर साथ निभाते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि टी20 क्रिकेट में स्पिनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट के मैदान पर जहां युजवेंद्र चहल ने 28 रन देकर 2 विकेट झटके वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया और तेजी से रन बना रही बांग्लादेश की टीम पर लगाम लगाई और अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।

और पढ़ें: 2nd T20: राजकोट में वो 3 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ने से चूक गए रोहित शर्मा, जानें कितना करीब थे

IND vs BAN 2nd T20I: Washington Sunder says I am pretty clear what I have to do| वनइंडिया हिंदी

मैच के बाद वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हर खिलाड़ी की तरफ से निशाना बनाये जाने के बावजूद स्पिनर्स बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।

टी20 में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं स्पिनर्स

टी20 में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं स्पिनर्स

मैच के बाद सुंदर ने कहा, ‘क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम होती है। स्पिनर्स बॉल की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। कई बार पिच से भी स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है।'

सुंदर ने टीम में अपने सीनियर साथी युजवेंद्र चहल की तारीफ की और कहा कि यह गेंदबाज किसी भी टीम के लिए अहम है क्योंकि वह टी20 मैचों में बीच के ओवरों में विकेट लेना जानता है। चहल ने 13वें ओवर में दो विकेट लिए जिससे भारत को बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन पर रोकने में मदद मिली। भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल करके तीन मैचों की सीरीज बराबर कराई।

मैच की दिशा बदल देते हैं युजवेंद्र चहल

मैच की दिशा बदल देते हैं युजवेंद्र चहल

उन्होंने कहा, ‘युजवेंद्र चहल बीच के ओवर्स में किसी भी टीम के लिए खेल की दिशा बदल सकते हैं। वह टीम इंडिया के लिए अक्सर वनडे और टी20 में पहले भी ऐसा करते नजर आये हैं। बीच के ओवर में आकर जब वो 2-3 विकेट लेते हैं तो मैच का नक्शा बदल जाता है। चहल इस फॉर्मेट में बेहद अनुभवी है और जानते हैं कि बीच के ओवर्स में विकेट लेने के लिए क्या करना है। हमने उन्हें पावरप्ले में भी सफलता हासिल करते हुए देखा है। वह निश्चित तौर पर किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं।'

गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा काम किया

गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा काम किया

मैच पर बात करते हुए सुंदर ने कहा, ‘आज के मैच में विकेट बहुत अच्छा था। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। हमें लगा कि इस पर 180 रन बनाए जा सकते हैं। अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो इतना स्कोर बनाना चाहते लेकिन हमने उन्हें 153 रन पर रोक दिया। मेरा मानना है कि गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमने बहुत अच्छी भूमिका निभाई।'

सुंदर ने कहा, ‘यह सब छोटी छोटी चीजों को समझने से जुड़ा है जैसे बल्लेबाज किस क्षेत्र में आप पर शॉट मारने जा रहा है और इसी तरह की अन्य छोटी चीजें। निश्चित तौर पर चीजों को सरल बनाये रखना महत्वपूर्ण होता है। कुछ मैचों में आपकी गेंदों की धुनाई हो सकती है लेकिन खेल के इस फॉर्मेट में ऐसा होता है।'

इस 20 वर्षीय स्पिनर ने कहा कि बांग्लादेश को 153 रन पर रोककर उनके गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई।

Story first published: Friday, November 8, 2019, 20:00 [IST]
Other articles published on Nov 8, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X