तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3 भारतीय खिलाड़ी जो खेल सकते हैं अपना आखिरी एशिया कप

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महमारी कोरोना वायरस के बीच इस बार टी20 विश्व कप से लेकर एशिया कप की मेजबानी पर खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल सितंबर में प्रस्तावित इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी प्रयास कर रहा है कि इसका आयोजन सिंतबर में हो सके। वहीं बीसीसीआई भी सितंबर में आईपीएल के आयोजन का प्रयास कर रही है तो ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजन पर अभी बादल मंडरा रहे हैं।

और पढ़ें: बासित अली ने ग्रांट फ्लॉवर पर दिया शर्मनाक बयान, कहा- तुम यूनिस को सिखाओ इस लायक नहीं

उल्लेखनीय है कि अगर एशिया कप का आयोजन प्रस्तावित समय पर होता है तो भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिये यह उनका आखिरी एशिया कप हो सकता है। अगले एशिया कप का आयोजन 2022 में होना है और उस समय उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जायेगा जिन्हें 2023 का वनडे विश्व कप खेलना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। आइये आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं जिनके लिये यह आखिरी विश्व कप हो सकता है।

और पढ़ें: इयान बिशप ने बताया करियर में सबसे मुश्किल बल्लेबाज का नाम, बताया कौन था वो भारतीय खिलाड़ी

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

वो भारतीय खिलाड़ी जिनके लिये यह एशिया कप आखिरी हो सकता है उसमें सबसे पहला नाम टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का है। मौजूदा समय में शिखर धवन की फिटनेस और उम्र को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अगले 2 साल तक ही भारतीय टीम में खेल पायेंगे।

वहीं कई युवा खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी के लिये रेस में नजर आ रहे हैं जिससे शिखर धवन की जगह पर खतरा है। भारतीय टीम के लिये शिखर धवन ने अब तक 136 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 45.14 के औसत से 5688 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 29 अर्द्धशतक भी लगाये हैं।

भले ही शिखर धवन का फॉर्म अच्छा जरूर है, लेकिन उनके फिटनेस ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। अगले 2 सालों में उनकी 36 की भी हो जायेगी जहां पर उनकी फिटनेस का ठीक होना भी जरूरी है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में पृथ्वी शॉ, केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन को देखते हुए शिखर धवन के लिये सलामी बल्लेबाजी की राह मुश्किल हो जाएगी।

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

वहीं इस फेहरिस्त में दूसरा नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है जिनके लिये यह एशिया कप आखिरी हो सकता है। मोहम्मद शमी के लिये भी अगले 2 साल तक खेल पाना किसी चैलेंज से बड़ा नहीं है। मोहम्मद शमी के लिये टीम में बने रहना और खुद की फिटनेस को बनाये रखना बड़ा चैलेंज है।

भारतीय टीम के लिये मोहम्मद शमी अब तक 77 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें 25.42 की औसत से अब तक 144 विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद शमी फिलहाल भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन अगले एशिया कप में उनकी जगह लेने को कई दावेदार नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख तौर पर नवदीप सैनी और खलील अहमद का नाम है जिन्होंने मौका मिलने पर भारतीय टीम के लिए अच्छा करके दिखाया भी हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar)

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar)

इस लिस्ट में तीसरा नाम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है जो कि पिछले विश्व कप के बाद से लगातार फिटनेस के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उनके लिये भी यह एशिया कप आखिरी हो सकता है। उनकी फिटनेस और उम्र को देखते हुए लगातार 2 साल तक खुद को साबित कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। अपने अब तक के करियर में भुवनेश्वर कुमार ने इंडियन टीम के लिय 114 वनडे मैच के दौरान 132 विकेट हासिल किये हैं।

भुवनेश्वर कुमार के लिये उनकी फिटनेस काफी बड़ी समस्या है। वहीं टीम मैनेजमेंट भी लगातार उनका विकल्प ढूंढ रही है जिसका हाल उन्हें मिलता नजर आ रहा है। भारतीय टीम के युवा गेंदबाज दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने भुवी की गैरमौजूदगी में टीम को काफी सफलता दिलाई और वो काम करके दिखाया जो भुवनेश्वर करते हैं। ऐसे में उनका एशिया कप 2020 के बाद दोबारा इस टूर्नामेंट को खेल पाना नामुमकिन नजर आता है।

Story first published: Monday, July 6, 2020, 14:08 [IST]
Other articles published on Jul 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X