तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3 कारण जिनके चलते रोहित शर्मा नहीं श्रेयस अय्यर बनेंगे भारतीय टीम के अगले कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय टीम की कप्तान फिलहाल 31 वर्षीय विराट कोहली के हाथों में है, लेकिन यह सभी जानते हैं कि वह अब और युवा नहीं हो सकते तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टीम के अगले कप्तान के रूप में नये खिलाड़ी पर नजरें जमानी होंगी। इसी उद्देश्य के तहत आजकल युवा खिलाड़ियों को इंडिया 'ए' की कप्तानी सौंपी जा रही है ताकि वह आगे आने वाली चुनौतियों के लिये तैयार रहें। भारतयी टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने से पहले इंडिया की कमान संभाल चुके हैं।

और पढ़ें: अश्विन को फिर याद आया मांकड़िंग विवाद, कोरोना से बचने के लिये लोगों से की मजेदार अंदाज में अपील

हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद अचानक ही लोगों ने विराट कोहली से कुछ प्रारूप में कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को देने की मांग करने लगे। हालांकि कप्तानी की रेस में आगे चल रहे रोहित शर्मा भी इस समय 32 साल के हो चुके हैं, ऐसे में वह भारत के लिये ज्यादा दिनों तक खेल नहीं सकेंगे। इससे यह साफ है कि विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में एक युवा प्लेयर की जरूरत है।

और पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने फिर याद दिलाई 2003 विश्व कप की शर्मनाक हार, फैन्स ने पूछा-बल्ले की स्प्रिंग तो दिखाओ

मौजूदा हालात को देखते हुए यह लगता है कि इस रेस में युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर सबसे सही उम्मीदवार रहेंगे जिन्होंने अपनी फॉर्म से जूझ कर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में 4 नंबर की अपनी जगह को पक्का कर लिया है। आइये नजर डालते हैं उन 3 कारणों पर जिनकी वजह से साफ है कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

युवा टीम को होती है एक युवा कप्तान की दरकार

युवा टीम को होती है एक युवा कप्तान की दरकार

मौजूदा समय में शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी उम्र में 30 की दहलीज को पार कर लिया है तो ऐसी उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले वक्त में कुछ युवा चेहरे भारतीय टीम को लेकर आगे बढ़ेंगे। इन चेहरों में पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों का नाम है जो अपनी जगह पक्की करने को बेकरार हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर जैसे युवा कप्तान ही उनका नेतृत्व कर सकेंगे। कप्तानी के लिये यह चुनाव थोड़ा मुश्किल जरूर है पर एकदम लॉजिकल है।

जिस तरह से सौरव गांगुली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों के होने के बावजूद एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया था, ठीक वैसे ही अय्यर को भी मौका दिया जा सकता है। बोर्ड के इस फैसले ने उस समय लोगों को काफी हैरान किया था लेकिन लंबे वक्त के लिए यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ था।

बतौर कप्तान हर दिन निखर रहे हैं श्रेयस अय्यर

बतौर कप्तान हर दिन निखर रहे हैं श्रेयस अय्यर

एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर खुद से ज्यादा टीम के बारे में सोचते हैं जो कि बतौर खिलाड़ी उनकी परिपक्वता को दर्शाता है। यही कारण है कि वह शुरु से ही गेंदबाजों को मारने के पीछे नहीं पड़ते, वह पारी को बनाकर टीम को मैच जिताने में विश्वास रखते हैं। जिस तरह से विराट कोहली और रोहित शर्मा रातों रात अच्छे खिलाड़ी और कप्तान नहीं बने ठीक वैसे ही श्रेयस अय्यर का भी सफर रहा। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों में एक बात कॉमन रही है, जैसे ही दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली दोनों का खेल दिन पर दिन निखरता चला गया।

रोहित शर्मा के खेल में परिवर्तन मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद देखने को मिला जबकि श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालने के हर दिन खुद को बेहतर साबित किया। इतनी ही नहीं वह इंडिया ए की कप्तानी करते हुए भारत को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से उबार चुके हैं। हालांकि रोहित शर्मा भी यह कर चुके हैं लेकिन बढ़ती उम्र उनके करियर को छोटा करती जा रही है जिससे उनकी कप्तानी के दिनों की संख्या पर भी अंकुश लगता जा रहा है।

विराट कोहली के सच्चे उत्तराधिकारी होंगे श्रेयस अय्यर

विराट कोहली के सच्चे उत्तराधिकारी होंगे श्रेयस अय्यर

अपने करियर की शुरुआत में विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते थे, फिलहाल इस नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आते हैं। समय के साथ कोहली ने अपनी प्रतिभा को उभारा और खुद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर ले आये ताकि वह गेंदबाजों की धुनाई और अच्छे से कर सकें। अय्यर ने भी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी प्रतिभा का सबूत देते हुए इस नंबर पर शतक लगाया और विराट कोहली के सच्चे उत्तराधिकारी के रूप में उभरे हैं।

इन सबके अलावा श्रेयस अय्यर के पास मुश्किल हालात में पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह शांत रहने की कला है जो कि शानदार कप्तान की निशानी है। जिस तरह के विराट कोहली ने एमएस धोनी के दिशा निर्देश में अपनी कप्तानी की स्किल्स को सुधारा ठीक वैसे ही अय्यर भी विराट की निगरानी में अपनी कप्तानी को उभार सकते हैं।

Story first published: Thursday, March 26, 2020, 15:09 [IST]
Other articles published on Mar 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X