तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वनडे इतिहास की 3 टीमें जिन्होंने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, जानेंं भारत कौन से स्थान पर

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में समय के साथ हमेशा बदलाव देखने को मिला है। 5 दिवसीय टेस्ट मैच से शुरु हुए इस खेल ने जब वनडे क्रिकेट को जन्म दिया तो शायद ही किसी ने सोचा था कि यह प्रारूप इतना ज्यादा लोकप्रिय होगा। 21वीं सदी में वनडे क्रिकेट ने टी20 प्रारूप को जन्म दिया जिसे भी लोगों ने काफी पसंद किया, हालांकि सीमित ओवर्स प्रारूप में आज भी वनडे क्रिकेट का अपना महत्व है। इस दौरान यह भी देखा गया है कि जबसे वनडे क्रिकेट का जन्म हुआ है तबसे आज तक कुछ टीमों ने ज्यादा मैच खेले हैं जबकि कुछ ने कम मैच खेले हैं।

और पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 में तोड़ सकते हैं युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड

लगभग 4 दशक पुराने इस फॉर्मेट में आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि सबसे ज्यादा रन किस टीम के नाम है। हालांकि आप यह देखकर चौंक जायेंगे कि जिस टीम ने इस लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है उसने बाकी देशों के मुकाबले काफी कम वनडे मैच खेले हैं।

आइये उन तीन टीमों पर नजर डालें जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में 2 लाख से भी ज्यादा रन बना लिये हैं।

और पढ़ें: साउथ अफ्रीका छोड़ अमेरिका से क्रिकेट खेलना चाहता है यह खिलाड़ी, जानें क्यों

पाकिस्तान (Pakistan)

पाकिस्तान (Pakistan)

5 जनवरी 1971 को जन्मे वनडे क्रिकेट के लिये पाकिस्तान की टीम ने साल 1973 में इस प्रारूप में कदम रखा। इस दिन से लेकर अब तक पाकिस्तान की टीम ने अब तक कुल 927 वनडे मैच खेले हैं और 2 लाख 1 हजार 841 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

पाकिस्तान के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 11 हजार से भी ज्यादा वनडे रन बनाए। वह इकलौते ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी बनें जिन्होंने 10 हजार से ज्यादा वनडे रनों के आंकड़े को पार किया।

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

क्रिकेट में पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था। 1971 से लेकर अब तक यह टीम कुल 949 वनडे मैच खेल चुकी है और इस दौरान कंगारू टीम ने 2 लाख 14 हजार 767 वनडे रन बनाये।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है और इस टीम के लिये सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है।

रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिये 13 हजार से भी ज्यादा रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को अपने नेतृत्व में लगातार दो बार विश्व कप में जीत दिलाई।

भारत (India)

वनडे प्रारूप में टॉप 5 में शामिल होने वाली टीमों की बात करें तो भारतीय टीम सबसे बाद में इस प्रारूप में कदम रखने वाली टीम बनी। भारत ने अपना पहला वनडे मैच साल 1974 में खेला लेकिन बावजूद इसके आज वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट में टॉप पर काबिज है।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अब तक 987 मैच खेले हैं और इस दौरान उसने 2 लाख 19 हजार 702 रन बनाये हैं और इस लिस्ट में टॉप पर काबिज है। भारत के लिये अकेले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 18 हजार से ज्याद रन बनाये हैं, और 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। पिछले दो दशक से भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार धाक जमाई है।

Story first published: Sunday, March 29, 2020, 14:57 [IST]
Other articles published on Mar 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X