तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

History: आज ही के दिन दुनिया को मिला था 'क्रिकेट का भगवान', 30 साल पहले सचिन ने किया था डेब्यू

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भगवान के नाम से मशहूर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 15 नवंबर का दिन बेहद खास है। भारतीय क्रिकेट को आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर नाम का नायाब बल्लेबाज मिला था जिसने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा दोनों बदलने का काम किया। 15 नवंबर 1989 के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आगाज किया था और करीब 24 सालों तक अपने खेल से फैंस का मनोरंजन किया। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने दुनिया के लगभग हर कोने में अपने नाम की छाप छोड़ दी।

और पढ़ें: 1st T20, AFG vs WI: विंडीज ने तोड़ा सबसे लंबी हार का सिलसिला, लुईस-पोलार्ड ने दिलाई जीत

मुंबई के रहने वाले 5 फुट 5 इंच के बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर को देखकर शायद ही किसी ने इस बात का अंदाजा लगाया हो कि आने वाले समय में वह कीर्तिमानों के इतने पहाड़ चढ़ जाएंगे।

करियर की पहली और आखिरी पारी एक ही दिन खेली

करियर की पहली और आखिरी पारी एक ही दिन खेली

अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने 30 साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और भारत के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। इतना ही नहीं दुनिया में वह उस वक्त मुश्ताक मोहम्मद और आकिब जावेद के बाद सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बने थे। 16 वर्ष 205 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की आखिरी पारी भी 15 नवंबर को ही खेली थी।

2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आखिरी मैच में सचिन तेंदुलकर ने 74 रन की पारी खेली थी। अपने टेस्ट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक जमाए।

कैसा रहा था पहला मैच

कैसा रहा था पहला मैच

सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत के नेतृत्व में डेब्यू किया था। श्रीकांत ने सचिन को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने महज 41 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिये। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ सचिन तेंदुलकर उतरे। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की।

इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 24 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। अपनी पहली पारी में सचिन तेंदुलकर बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे। भारत अपनी पहली पारी में 262 रन ही बना सका। हालांकि दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल सका।

4 खिलाड़ियों ने किया था डेब्यू, 2 हीरो बनें तो 2 जीरो

4 खिलाड़ियों ने किया था डेब्यू, 2 हीरो बनें तो 2 जीरो

15 नवंबर के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा 3 अन्य खिलाड़ियों ने भी डेब्यू किया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर को बोल्ड करने वाले वकार यूनुस का भी यह डेब्यू मैच था। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार वकार यूनुस ने अपने टेस्ट करियर में 373 और वनडे करियर में 416 विकेट झटके। वकार के अलावा पाकिस्तान के लिए शाहिद सईद ने डेब्यू किया था जबकि भारत के लिए सलिल अंकोला ने मैदान पर कदम रखा था। जहां सचिन और वकार ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया वहीं सईद और अंकोला के लिये यह पहला और आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ।

शाहिद सईद ने करियर में 10 वनडे मैच और खेले जबकि सलिल को अहसास हो गया कि वह क्रिकेट की पिच पर बहुत कुछ नहीं कर सकते इसलिये उन्होंने करियर बदल कर एक्टिंग चुन लिया और आज टीवी के काफी सफल अभिनेताओं में से एक हैं।

Story first published: Friday, November 15, 2019, 13:53 [IST]
Other articles published on Nov 15, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X