तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs BAN: नागपुर के मैदान पर बनते-बनते रह गए यह रिकॉर्ड, चहल ने लगाया विकेटों का अर्धशतक

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। भले ही भारत ने नागपुर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 30 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-1 से जीत लिया हो लेकिन इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए भारत को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस मैच में बेहद अहम माने जा रहे टॉस में भारत को हार का सामना करना पड़ा और पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। ओस से प्रभावित इस मैच में बाद में गेंदबाजी करना कठिन हो जाता है, ऐसे में भारतीय टीम ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि बांग्लादेश को ऑल आउट कर सीरीज जीत ली।

और पढ़ें: 3rd T20: 6 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें दीपक चाहर, भारत ने लगाई हैट्रिकों की हैट्रिक

इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड दाव पर थे जिनमें से कुछ बनें और कुछ बनते-बनते रह गए। आइये एक नजर उन पर डालते हैं:

युजवेंद्र चहल ने पूरा किया विकेटों का अर्धशतक

युजवेंद्र चहल ने पूरा किया विकेटों का अर्धशतक

भारतीय टीम में बांग्लादेश के खिलाफ उतरे गेंदबाजी क्रम में अनुभव के नाम पर सिर्फ युजवेंद्र चहल ही सबसे सीनियर खिलाड़ी थे। सीरीज में अपने अनुभव के दम पर कई मौकों पर उन्होंने भारतीय टीम को सफलता दिलाई। नागपुर के मैदान पर पहले 3 ओवर में थोड़े महंगे साबित हुए चहल ने अपने आखिरी ओवर में बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह को बोल्ड कर टी20 करियर में विकेटों का पचासा पूरा किया। वह भारत के लिए टी20 प्रारूप में 50 विकेट झटकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये। चहल से पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह (51) और आर अश्विन (52) ने ही यह रिकॉर्ड बनाया था।

26 रनों से चूक गए केएल राहुल

26 रनों से चूक गए केएल राहुल

पहले 2 मैचों में फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने भारत के लिए तीसरे मैच में आतिशी 52 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत को शुरुआती झटकों के बाद अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इस मैच में केएल राहुल के पास बड़ा इतिहास रचने का मौका था। केएल राहुल सबसे तेज 1000 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन सकते थे, उन्हें अपने 31 मैचों की 28वीं टी20 पारी में इसे हासिल करने के लिए 78 रनों की दरकार थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह केवल 52 रन ही बना पाये और मात्र 26 रनों से यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। इस समय केएल राहुल के 28 टी20 पारियों में 974 रन हो चुके हैं।

400 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्लब में शामिल होने के लिए करना होगा इंतजार

400 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्लब में शामिल होने के लिए करना होगा इंतजार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की लेकिन महज 2 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इस मैच में रोहित शर्मा के पास अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के पूरा करने वाले तीसरा खिलाड़ी बनाने का मौका था। अगर कल के मैच में वह 2 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते तो दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन जाते। रोहित शर्मा से पहले वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 462 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 534 छक्के लगाए हैं वहीं शाहिद के नाम 524 मैचों में 476 छक्के हैं।

नहीं टूटा भारत का अविजित रिकॉर्ड

नहीं टूटा भारत का अविजित रिकॉर्ड

नागपुर में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने 30 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने अपने घर में एक भी टी20 सीरीज न हारने के रिकॉर्ड को कायम रखा। 3 मैचों की सीरीज की बात करें तो आखिरी मैच में भारत ने 2018 तक 10 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की, हालांकि इस साल खेले गए 4 मैचों में से 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। मैच के दौरान एक पल ऐसा भी था जब लग रहा था कि टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा लेकिन शिवम दुबे और दीपक चाहर की अदभुत गेंदबाजी के दम पर भारत ने जबरदस्त वापसी की और रिकॉर्ड को टूटने नहीं दिया।

Story first published: Monday, November 11, 2019, 11:47 [IST]
Other articles published on Nov 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X