तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3rd T20, IND vs BAN: नागपुर में बन सकते हैं यह रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में टी20 सीरीज की तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज के आखिरी मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह अपने साथ सीरीज भी नाम करेगी। आंकड़ों की बात करें तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है हालांकि बांग्लादेश की टीम को किसी भी मामले में कमजोर समझना बड़ी भूल साबित हो सकता है।बांग्लादेश की बात करें तो वह पिछले 7 साल में सिर्फ 1 ही द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल कर सका है वह भी पाकिस्तान के खिलाफ जब वह 2015 में इकलौते टी20 मैच के लिए उसके घर आया था।

और पढ़ें: 3rd T20, IND vs BAN: भारत को जीत के लिए याद रखने होंगे यह 4 सूत्र, नहीं तो बदल जाएगा इतिहास

वहीं भारत की बात करें तो वह आज तक अपने घर पर एक भी घरेलू सीरीज नहीं हारा है। 3 मैचों की सीरीज की बात करें तो आखिरी मैच में भारत ने 2018 तक 10 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की, हालांकि इस साल खेले गए 3 मैचों में से 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

चहल करेंगे विकेटो का अर्धशतक पूरा

चहल करेंगे विकेटो का अर्धशतक पूरा

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस मैच में टी20 विकेटों का अर्धशतक पूरा कर सकते हैं और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने से चहल मात्र 1 विकेट दूर हैं। चहल से पहले जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ही भारत के लिए यह मुकाम हासिल कर सके हैं। जसप्रीत बुमराह के टी-20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 51 विकेट हैं जबिक ऑफ स्पिनर आर अश्विन के नाम 52 विकेट हैं।

400 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित शर्मा

400 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित शर्मा

नागपुर में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह आज के मैच में 2 छक्के लगा देते हैं तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 400 छक्के पूरे हो जाएंगे और वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित से पहले वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 462 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 534 छक्के लगाए हैं वहीं शाहिद के नाम 524 मैचों में 476 छक्के हैं।

तीसरे नंबर पर रोहित के साथ संयुक्त रूप से न्यू जीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम का नाम है। मैकलम ने 474 मैचों में 398 छक्के लगाए हैं।

सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं केएल राहुल

सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं केएल राहुल

फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के लिए भी इस मैच में बड़ा इतिहास रचने का मौका है। केएल राहुल ने अब तक 27 टी20 पारियों में 922 रन बनाये हैं। अगर वह आज के मैच में 78 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो सबसे तेज 1000 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

टी20 में 6 हजारी बन सकते हैं शिखर धवन

टी20 में 6 हजारी बन सकते हैं शिखर धवन

पहले 2 मैच में धीमी पारियां खेल आलोचकों के निशाने पर शिखर धवन के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। अगर धवन नागपुर में होने वाले इस मैच में 75 रन की पारी खेल देते हैं तो वह भारत के लिये टी20 प्रारुप में 6 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने राजकोट मैच के दौरान 85 रन की पारी खेल कर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था। शिखर धवन के इस समय 6925 टी20 रन हैं।

वहीं अगर नागपुर के मैदान की बात करें तो भारत ने 2 बार चेज करते हुए और 1 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता है। इस मैदान पर अब तक 11 टी20 मैच खेले जा चुके जिसमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है जबकि 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

और पढ़ें: 1st T20, IND vs WI: मंधाना-शेफाली की पारियों से भारत का विजयी आगाज, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं जिनको लेकर इन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी।

Story first published: Sunday, November 10, 2019, 12:56 [IST]
Other articles published on Nov 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X