तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3rd T20, IND vs BAN: ऋषभ पंत के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा, बांग्लादेश ने बताया गेम प्लान

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच में दोनों ही टीमें सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा और महमदुल्लाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात की और कई सवालों का जवाब दिया। जहां रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के सवाल पर मीडिया को अपने काम से काम रखने और उनसे दूर रहने की सलाह दी वहीं महमदुल्लाह ने भारत के खिलाफ जीत के फॉर्मूले के बारे में बताया। आइये एक नजर डालते हैं मैच से पहले कप्तान की तैयारियों पर:

बांग्लादेश ने बताया भारत के खिलाफ जीत का प्लान

बांग्लादेश ने बताया भारत के खिलाफ जीत का प्लान

टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पूरी तैयारी के साथ भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाहेगी। इसी को लेकर शनिवार को कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत की कम अनुभव वाली गेंदबाजी को निशाना बनायेंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम अभी चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बिना ही खेल रही है और ऐसे में गेंदबाजी की जिम्मेदारी खलील अहमद, दीपक चहर और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर है।

डोमिंगो ने कहा, ‘यह बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं।'

डोमिंगो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ओस मैचों को प्रभावित कर रही है। टास की भूमिका अहम होगी, दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही दोनों टीमों ने जीत हासिल की। लेकिन अगर पिछले मैच में हम 180-190 रन बना लेते तो हम खुद को बेहतर मौका दे सकते थे। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है।'

ऋषभ पंत के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा

ऋषभ पंत के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा

वहीं भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा उस वक्त मीडिया पर बरस पड़े जब ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर निशाना बनाया गया। रोहित शर्मा ने आलोचनाओं से घिरे ऋषभ पंत का समर्थन किया और कहा कि उसे अकेला छोड़ दें क्योंकि वह सिर्फ टीम प्रबधंन की रणनीति पर अमल करने की कोशिश कर रहा है।

रोहित शर्मा ने कहा,'हर दिन, हर मिनट ऋषभ पंत के बारे में काफी चर्चायें चल रही हैं। मुझे यही लगता है कि उसे वही करने देना चाहिए जो वह मैदान पर करना चाहता है। मैं हर किसी से अनुरोध करूंगा कि कुछ समय के लिये ऋषभ पंत से निगाहें हटा लीजिये। '

रोहित ने कहा, ' ऋषभ पंत निडर होकर खेलने वाला क्रिकेटर है और हम (टीम प्रबंधन) उसे वही आजादी देना चाहते हैं। और अगर आप कुछ समय के लिये अपनी निगाहें उससे दूर रखोगे तो इससे वह बेहतर प्रदर्शन कर पायेगा। मुझे लगता है कि हमें उसे उसका क्रिकेट खेलने देना चाहिए जो वास्तव में वह करना चाहता है।'

रोहित शर्मा ने की युजवेंद्र चहल की तारीफ

रोहित शर्मा ने की युजवेंद्र चहल की तारीफ

दूसरे टी20 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की रोहित शर्मा ने तारीफ की। इंग्लैंड विश्व कप के बाद पहली बार टीम में जगह बना पाने वाले चहल ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए जबरदस्त वापसी की।

रोहित ने कहा, ‘यह काफी नई टीम है लेकिन पिछले दो वर्षों से सीमित ओवरों के प्रारूप में चहल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उसने एकदिवसीय प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है।'

उन्होंने कहा, ‘चहल जानता है कि वह क्या करने की कोशिश कर रहा है और वह यह भी जानता है कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है। वह खेल में हमेशा बल्लेबाज से आगे रहना चाहता है। इस कारण से किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। वह इसे अच्छी तरह समझ चुका है। उसके पास विविधता और कौशल की कमी नहीं है।'

बल्लेबाजों को चकमा देना जानते हैं चहल

बल्लेबाजों को चकमा देना जानते हैं चहल

रोहित ने कहा कि चहल अपनी सोच से बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाता है।

उन्होंने कहा, ‘उसने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनाई। उसके बाद से ही वह टीम का अहम सदस्य है और उन्होंने इस सीरीज में भी साबित किया कि बीच के ओवरों में वह टीम के लिए कितने उपयोगी हैं।'

Story first published: Saturday, November 9, 2019, 19:33 [IST]
Other articles published on Nov 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X