तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

4 महान गेंदबाज जिनकी वनडे क्रिकेट में हुई जमकर धुनाई, लुटाये सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली। 70 के दशक में वनडे प्रारूप के जन्म के साथ ही क्रिकेट इतिहास ने बदलना शुरु कर दिया। इस प्रारूप ने धीरे-धीरे बल्लेबाजों को ज्यादा आक्रामक तो गेंदबाजों के लिये खेल को चुनौतीपूर्ण बना दिया। समय के साथ इस प्रारूप के नियमों में कई तरह के बदलाव भी किये गये जिसके चलते मौजूदा समय में बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों के लिये क्रिकेट काफी मुश्किल बना दिया है। ऐसे में कई ऐसे गेंदबाज भी हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में अपनी गेंदबाजी के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया। हालांकि इन महान गेंदबाजों ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें: Viral Video: जब शोएब अख्तर ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल, बताया- जल्दी आउट होने वाला

आज हम वनडे क्रिकेट के उन 4 महान गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने वनडे करियर में अपनी गेंदबाजी से एक अलग मुकाम हासिल किया। वह अपने देश के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने इतने रन लुटाये कि अगर कोई बल्लेबाज उतने रन बना लेता तो वह महानतम बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो जाता।

और पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया धोनी नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के साथ क्वारेंटाइन होना करेंगे पसंद

वसीम अकरम (Wasim Akram)

वसीम अकरम (Wasim Akram)

वनडे क्रिकेट के इतिहास में स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज वसीम अकरम का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है। अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों कंपा देने वाले वसीम अकरम ने 1984 में करियर की शुरुआत की थी और साल 2003 तक लगातार पाकिस्तान की टीम के लिये खेलते नजर आये थे।

इस दौरान वसीम अकरम ने इस बीच 356 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.53 के शानदार औसत से 502 विकेट भी हासिल किये।

विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले वसीम अकरम ने इस दौरान काफी रन भी लुटाये, इतना कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों में उनका नंबर चौथा है। अपने वनडे करियर के दौरान अकरम ने 18186 गेंद फेंकी और 11812 रन दिए हैं।

वनडे करियर के दौरान वसीम अकरम ने जितने रन लुटाये हैं अगर कोई बल्लेबाज उतने रन बना देता तो वह महानतम बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकता है।

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya)

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya)

सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम भी शामिल हैं। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ जयसूर्या ने अपनी गेंदबाजी से भी वनडे क्रिकेट में काफी प्रभावित किया। वह इस प्रारूप में अपनी टीम के लिये मुश्किल भरे समय में विकेट निकालने का काम करते थे।

सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 445 मैचों में शिरकत की जिसमें उन्होंने 36.75 के शानदार औसत से 323 विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 14874 गेंद फेंकी जिसमें उन्होंने 11871 रन लुटाये। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

मुथैया मुरलीधरन (muttiah muralitharan)

मुथैया मुरलीधरन (muttiah muralitharan)

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले महान गेंदबाजों में अगला नाम श्रीलंका क्रिकेट के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड हासिल किये और कई सालों तक अपने देश के लिये मैच विनर साबित हुए। हालांकि इस दौरान बल्लेबाजों ने उन्हें अपनी विकेट तो दी लेकिन साथ ही उनके खिलाफ जमकर रन भी बनाये। यही कारण है कि वह इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

अपने वनडे करियर के दौरान मुथैया मुरलीधरन ने 350 मैचों में शिरकत की जिसमें उन्होंने 23.08 के शानदार औसत से 534 विकेट हासिल किये। इस बीच मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट में 18811 गेंद फेंकी और 12326 रन लुटाने का काम किया।

शाहिद अफरीदी (Shaid Afirdi)

शाहिद अफरीदी (Shaid Afirdi)

सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम है, जिन्होंने अपने देश के लिये 398 वनडे मैच में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मौकों पर विकेट हासिल कर टीम के लिये मैच विनर बनने का काम किया।

अपने वनडे करियर के दौरान शाहिद अफरीदी ने 4 बार पारी में 4 विकेट और 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इस बीच उन्होंने 34.51 के शानदार औसत से 395 विकेट भी हासिल किये। अपने वनडे करियर में शाहिद अफरीदी ने 17670 गेंद फेंकी और 13631 रन लुटाने का काम किया।

Story first published: Sunday, May 31, 2020, 15:05 [IST]
Other articles published on May 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X