तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

4 भारतीय खिलाड़ी जिनके बेटों पर है दुनिया की नजर, जल्द कर सकते हैं भारत के लिये डेब्यू

नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में पिछले कुछ दशकों पर नजर डालें तो भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले हैं जिन्होंने खेल की दुनिया में अपना अहम योगदान दिया और भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाइयों पर ले गये। क्रिकेट को अलविदा कह चुके इन खिलाड़ियों की विरासत को मौजूदा समय में युवा खिलाड़ी आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि इस फेहरिस्त में शामिल कई खिलाड़ियों के बच्चे भी मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने पिता की ही तरह देश का नाम रोशन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

और पढ़ें: IPL के पूर्व COO का खुलासा, बताया- 2008 में दिल्ली ने क्यों विराट कोहली को खरीदने से किया था इंकार

आज हम ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ियों और उनके बेटों के बारे में बात करेंगे जो मौजूदा समय में घरेलू स्तर पर तैयारी कर रहे हैं और उनकी प्रतिभा को देखकर साफ लगता है कि आने वाले समय में वह भारतीय टीम के लिये खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

और पढ़ें: मोहिंदर अमरनाथ ने बताया, कैसे 1983 विश्व कप की जीत ने बदली भारतीय क्रिकेट की राह

वसीम जाफर के बेटे अरमान जाफर

वसीम जाफर के बेटे अरमान जाफर

इस फेहरिस्त मेें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर का नाम आता है, जिनका बेटा अरमान जाफर इन दिनों ंअपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर पाने में नाकाम रहे वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। अपने पूरे करियर के दौरान वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में दबदबा बनाये रखा।

उन्ही की तरह उनका बेटा अरमान जाफर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है और आने वाले समय में भारत के लिये खेलता हुआ नजर आ सकता है। अरमान जाफर ने पहली बार कूच बिहार ट्रॉफी में अपना दम दिखाया था जिसके बाद वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंंजाब की ओर से भी खेल चुके हैं। वह इंडिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी हैं।

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

इस फेहरिस्त में गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। इनके बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं कि क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर का कद कितना बड़ा है। सचिन तेंदुलकर की राह पर ही उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। उनको लेकर श्रीसंत, इंग्लैंड की डेनियल वायट समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी की है कि वह जल्द ही आने वाले समये में भारत के लिये खेल सकते हैं। पिछले कई सालों से अर्जुन मुंंबई क्रिकेट के लिये खेल रहे हैं। वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

मौजूदा समय में अर्जुन जिस तरह से अपना दम दिखा रहे हैं, उससे साफ है कि वह आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट टीम में खेल सकते हैं।

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और फैन्स के बीच द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, ठीक वैसे ही उनके बेटे समित द्रविड़ अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिये खेले हुए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भरपूर योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने कप्तानी के अलावा विकेटकीपिंग भी की।

वहीं राहुल द्रविड़ की ही तरह उनके बेटे समित द्रविड़ ने भी शानदार आगाज किया है और अपने पिता की तरह एक महान बल्लेबाज के बनने के सभी गुण मौजूद हैं। समित ने हाल ही में जो पारियां खेली उससे सभी को चौंका दिया। समित ने जूनियर लेवल पर दोहरा और तिहरा शतक लगाकर भारत के लिये खेलने की अपनी उम्मीदों को पक्का कर लिया है।

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। जिस तरह से समित का प्रदर्शन रहा है उससे तो उन्हें आने वाले समय में भारत के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है।

संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर

संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर

इस फेहरिस्त में आखिरी नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का है, जो खुद भले ही बतौर खिलाड़ी टीम में ज्यादा योगदान नहीं दे सके हों लेकिन बतौर कोच टीम में बड़ा योगदान दिया है। संजय बांगर ने भारत के लिये 12 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में शिरकत की है। वहीं संजय बागंर की ही तरह उनका बेटा आर्यन बांगर भी क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने की ओर नहीं बढ़ रहा है।

आर्यन बांगर ने अपनी प्रतिभा का पहला प्रदर्शन कूच बिहार ट्रॉफी के दौरान दिखाया था जहां वो एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते नजर आये थे। हाल ही में आर्यन को काउंटी क्रिकेट की जूनियर टीम लिसेस्टरशायर ने अपने साथ जोड़ा है और करार किया है। इससे उनकी प्रतिभा का दाम साफ दिखाई देता है जो भारत के लिए आने वाले सालों में खेलते दिखायी दे सकते हैं।

Story first published: Friday, June 26, 2020, 14:44 [IST]
Other articles published on Jun 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X