तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज, आखिरी नंबर पर हैं वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली। एक तो टेस्ट क्रिकेट, उसमें भी छक्कों की बात तिसपर वीरेंद्र सहवाग का क्रम पांचवें नंबर पर, है ना थोड़े हैरत की बात! इसमें कोई शक नहीं कि टेस्ट क्रिकेट के जायके में तड़का लगाने का जो पहल वीरेंद्र सहवाग और उनके समय के कुछ खिलाड़ियों ने किया था उसका असर अब इस प्रारूप में दिखने लगा है। जो थोड़ी बहुत कसर बची हुई थी उसे क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट और इसे रोचक बनाने के लिए किए गए प्रयोगों ने पूरा कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट अब पहले के अमूमन अपने 'ड्रॉ' वाले रिजल्ट से आगे बढ़ चुका है। क्रिकेट के नए स्वरूप में हर टीम रिजल्ट के लिए खेलने लगी है।

वर्तमान में रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, बेन स्टोक्स आदि जैसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट में भी आक्रामक होकर खेलते हैं। हो सकता है आगे आने वाले दिनों में इन 5 बल्लेबाजों के क्रम से ऊपर वर्तमान का कोई खिलाड़ी निकल कर क्रिकेट के इस प्रारूप में छक्कों का बादशाह बन जाए। वैसे भी क्रिकेट तो रिकॉर्ड बनने और उसके टूटने का गवाह है ही। खैर फिलहाल जो 5 खिलाड़ी छक्कों के मामले में फिलहाल आगे हैं, वो ये हैं।

ब्रैंडन मैकुलम

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ना केवल एकदिवसीय मैच और टी-20 प्रारूप में विस्फोटक रहे हैं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपने खेलने का तरीका नहीं बदला था और वह इसमें सफल भी रहे। मैकुलम न्यूजीलैंड क्रिकेट में अबतक के सबसे सफल बल्लेबाज और कप्तान हैं। टेस्ट क्रिकेट में आज भी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड मैकुलम के ही नाम है जिसे उन्होंने अपने अंतिम टेस्ट मैच में मात्र 54 गेंदों में पूरा किया था। लंबे समय से खेलते हुए किसी खिलाड़ी का अपने अंतिम मैच में ऐसा प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि वह किस स्तर का खिलाड़ी रहा होगा। उनके खेलने के इसी विस्फोटक तरीके से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अभी तक उनके नाम है। मैकुलम ने अपने करियर में खेले गए 101 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 107 छक्के मारे हैं।

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट

इसमें कोई शक नहीं है कि एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। उनके बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट क्रिकेट के इतिहास में चाहे वह एकदिवसीय मैच हो या फिर टेस्ट मैच, दोनों में सबसे अधिक है। दिसंबर 2006 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ उनका शतक सभी टेस्ट क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है। उनके पास लगातार विश्व कप फाइनल (1999, 2003 और 2007 में) में कम से कम 50 रन बनाने का अनूठा रिकॉर्ड भी है। जहाँ तक टेस्ट मैचों में कुल छक्के लगाने की बात है तो इस मामले में गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 100 छक्के लगाए हैं। यही नहीं वे टेस्ट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे पहले 100 छक्के लगाए थे।

क्रिस गेल

क्रिस गेल

क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक, वनडे में दोहरा शतक और टी -20 में भी शतक लगाया है। इतना ही नहीं वे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में उन छह खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास 150 रनों के तीन या उससे अधिक स्कोर हैं। विश्व क्रिकेट में गेल की यह धाक ही है कि उन्हें 'यूनिवर्सल बॉस' कहा जाता है। टी-20 के सबसे विध्वंषक बल्लेबाज के रूप में उनकी ख्याति रही है। गेल का मतलब क्रिकेट प्रेमियों के लिए लंबे लंबे छक्कों को लगते हुए देखना भी था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी बड़े शॉट लगाने से कभी गुरेज नहीं किया था। यही कारण है कि इस लिस्ट में उनका नाम है। वेस्टइंडीज के तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने अब तक खेले गए 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 98 छक्के जड़े हैं।

जैक कैलिस

जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के दाहिने हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज-तर्रार स्विंग गेंदबाज के रूप में विश्व क्रिकेट में जैक कैलिस को अब तक के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। इस समय तक वे इस खेल के इतिहास में एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने एकदिवसीय और टेस्ट मैच क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाते हुए 250 से अधिक विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 166 टेस्ट मैच खेले जिनमें उनके बल्लेबाजी का औसत 55 से अधिक रन रहा। खेल को अपने संतुलन में रखने का हुनर कैलिस को महान बनाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाने वाले दक्षिणअफ्रीका के जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 166 मैचों की 280 पारियों में 97 छक्के लगाए हैं।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग को विश्व क्रिकेट में कौन नहीं जानता है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 104 मैचों की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए हैं। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में एक भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोरर (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन) सहित एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं। इन्हें विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सहवाग अपने करियर में विश्व विजडन लीडिंग क्रिकेटर के रूप में सम्मानित होने वाले पहले भारतीय भी हैं।

Read more: क्रिकेट के वो 2 रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूटेंगे, एक है सचिन तेंदुलकर के नाम

Story first published: Thursday, December 5, 2019, 17:28 [IST]
Other articles published on Dec 5, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X