तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 मौके जब खिलाड़ियों का 'भूत' से हुआ सामना, 2 भारतीय कप्तान भी हैं शामिल

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में जितना मजा खेल के मैदान पर हुई नोंक झोंक के किस्सों में आता है उतना ही मजा खिलाड़ियों से ऑफ ग्राउंड के जुड़े किस्सों में आता है। लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं जिनका अहसास सिर्फ उन्हें ही होता है जिसने घटना को अनुभव किया है। पैरानॉर्मल एक्टिविटी (भूत-प्रेत या आत्मा से जुड़ी गतिविधियां) को लेकर आज भी हमारे समाज में लोग 2 वर्ग में बंटे हुए हैं। एक धड़ा मानता है कि यह सब मानसिक वहम और स्ट्रेस की देन है जबकि दूसरा धड़ा जीवन और मृत्यु की तरह पैरानॉर्मल एक्टिविटीज में विश्वास रखता है।

और पढ़ें: पाकिस्तान की पूरी टीम पर भारी है अकेले विराट कोहली की सैलरी, जानें खिलाड़ियों को मिलता है कितना पैसा

खैर यह तो आपके अपने विश्वास की बात है, न तो हम इसका समर्थन करते हैं और न ही खंडन लेकिन हम आपके सामने खेल जगत से जुड़ी कुछ ऐसी घटनायें लेकर आये हैं जब खिलाड़ियों का सामना किसी भूतिया अनुभव के साथ हुआ और डर के मारे उन्होंने सारी रात अपने साथी खिलाड़ी के कमरे में बिताई। कई मौकों पर खिलाड़ियों को रात में ही होटल छोड़ना पड़ा और दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी।

और पढ़ें: वसीम अकरम ने बताया क्यों बढ़ रहा है BCCI और पिछड़ रहा पाकिस्तान क्रिकेट

आइये आज आपको उन 5 घटनाओं के बारे में बताये जब खिलाड़ियों का सामना किसी भूत-प्रेत या आत्मा से हुआ था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसमें भारतीय टीम के 2 महान कप्तानों का नाम भी शामिल है।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

इस फेहरिस्त में पहला नाम बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का है जिनके साथ यह भूतिया घटना साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर हुई थी। यह वही दौरा है जिसमें खेली गई नेटवेस्ट सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की थी और फैन्स को सौरव गांगुली का शर्टलेस रूप देखने को मिला था। इस दौरे पर भारतीय टीम लंदन के डरहम इलाके में स्थित ल्युमले कैसल होटेल में ठहरी थी जो कि दुनिया की सबसे भूतिया जगहों की लिस्ट में शुमार है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में जब भी किसी टीम को डरहम के मैदान पर मैच खेलना होता हो तो विपक्षी टीम को इसी होटल में ठहराया जाता है।

इसी प्रथा के तहत भारतीय टीम भी इस होटल में रुकी हुई थी और खाने के बाद सभी खिलाड़ी अपने रूम में जाकर आराम कर रहे थे। इस बीच भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली भी अपने कमरे में आराम फरमा रहे थे। इस बीच जैसे ही उनकी नींद लगती है तो अचानक से कमरे में होने वाली आवाज से वह जाग जाते हैं। वह उठकर देखते हैं तो उनके कमरे के बाथरूम के सभी नल खुले हुए हैं और पानी बह रहा है। इस पर दादा को लगता है कि शायद उनसे ही खुला रह गया होगा और वह उसे बंद करके वापस बिस्तर पर आ जाते हैं।

अभी कुछ देर ही हुई थी कि कमरे से एक बार फिर से वही आवाजें आने लगती हैं, गांगुली फिर से उठते हैं और एक बार हिम्मत करके सारे नल बंद करके वापस बिस्तर पर आ जाते हैं। अभी वह बिस्तर पर बैठे ही होते हैं कि एक बार फिर से बाथरूम से पानी के गिरने की आवाज आने लगती है।

अब तक भारतीय कप्तान डर चुके थे और पसीने से तर-बतर हो रहे थे। हालांकि उन्होंने फिर से बाथरूम तक जाकर देखने का मन बनाया। जैसे ही वह बाथरूम का दरवाजा खोलते हैं तो देखते हैं कि सारे नल खुले हुए हैं पर्दे के पीछे लगे शॉवर के नीचे एक महिला की परछाई नहाते हुए नजर आ रही है। अचानक ही पर्दा खुलता है और वह परछाई की तरफ बढ़ती नजर आती है। सौरव गांगुली इस चीज से इतनी बुरी तरह से डर जाते हैं कि वह सीधा भागते हुए रॉबिन सिंह के कमरे में पहुंचे और रात भर उनके कमरे में रुकने की बात कही। हालांकि उन्होंने तब इस बात का जिक्र किसी से नहीं किया लेकिन इयान बॉथम की ऑटोबायोग्राफी Beefy's Cricket Tales में सौरव गांगुली ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि वह कभी भी अपनी जिंदगी में इसे घटना को नहीं भूल सकते।

शेन वाटसन (Shane Watson)

शेन वाटसन (Shane Watson)

इस फेहरिस्त में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन का है जो कि गांगुली की तरह ही साल 2005 में इंग्लैंड के इसी होटल में रुके थे। शेन वाटसन ने खुद इस घटना का जिक्र अपने इंटरव्यू के दौरान किया था। शेन वाटसन के मुताबिक उन्होंने अपने कमरे में किसी की मौजूदगी का अहसास किया था जो कि उन्हें बुरी तरह से नुकसान पहुंचाना चाह रही थी। जिसके चलते उन्होंने रात भर ब्रेट ली के कमरे में नीचे सोकर गुजारी।

उन्होंने कहा था,'एशेज के दौरान हमारी पूरी टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची थी, जहां हम इस होटल में ठहरे थे। रात में जब मैं सो रहा थो तो अचानक एक आवाज से मेरी नींद खुल गई। हालांकि मुझे कुछ दिखाई नहीं दिया लेकिन थोड़ी देर बाद मुझे ऐसा अहसास होने लगा जैसे कि कोई मेरे कमरे में है और वो लगातार मेरी तरफ बढ़ रहा है। मैं इससे थोड़ा घबरा गया लेकिन तभी किसी ने वहां पड़े सामान को मेरी तरफ फेंक के मारा लेकिन वहां पर एक परछाई के अलावा कुछ नहीं दिखाई दिया। मैं इससे इतनी बुरी तरह से घबरा गया कि सीधे ब्रेट ली के कमरे में भाग गया। वहां पहुंचकर मैं रात भर नीचे सोने के लिये राजी हो गया लेकिन वापस अपने कमरे में जाने की हिम्मत नहीं हुई।'

एमएस धोनी (MS Dhoni)

एमएस धोनी (MS Dhoni)

इस फेहरिस्त में तीसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का है जिन्होंने गांगुली और वाटसन की तरह इसी होटल में वहीं महसूस किया जो इन खिलाड़ियों ने किया था। धोनी के अनुसार जब वह उस होटल में ठहरे थे तो उनके साथ भी कुछ ऐसा घटित हुआ कि वह भी बीच रात अपना कमरा बदलने के लिए मजबूर हो गएं थे।

रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी ने इस होटल में अपने स्टे के दौरान एक महिला की परछाई देखी थी जो कि उनकी तरफ बढ़ रही थी और उनके पास पहुंचकर अचानक से ही गायब हो गई। इसे देख कर धोनी काफी डर गये थे और उन्होंने अपने साथियों के साथ तुरंत होटल छोड़ दिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

स्थानीय लोगों के अनुसार इंग्लैंड के डरहम के ल्युमले होटल में दिखने वाली यह परछाई किले के वंशज सर राल्फ की पत्नी लिलि ल्युमले मैरी का है जिन्हें कैथलिक धर्म न अपनाने को लेकर कुंए में धकेल दिया गया था। ऐसा नहीं है कि यह भूत सिर्फ विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को दिखाई देता है। साल 2014 में जब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पहुंची थी तो इस दौरान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इसका अहसास किया था।

इस बारे में बात करते हुए ब्रॉड ने डेलीमेल को दिये एक इंटरव्यू में बताया,'एक बार अचानक रात के करीब 1.30 बजे मैं उठ कर बैठ गया। मैंने उस कमरे में किसी की मौजदूगी का महसूस किया, वो एक अजीब सा एहसास था। मैं उठ कर बैठ गया और फिर वहां से मैट प्रायर के कमरे में चला गया। अजीब बात यह थी कि उन्होंने भी अपने कमरे में कुछ ऐसा ही महसूस किया। हम दोनों रात भर सो नहीं पाए क्योंकि हम बेहद डरे हुए थे।'

इस बारे में बात करते हुए ब्रॉड ने कहा था कि वह श्रीलंका टेस्ट के दौरान अपना कमरा बदलने के लिए मजबूर हो गए थे।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि साल 2014 में जब वह अपनी गर्लफ्रैंड के साथ इस होटल में रुके थे तो उनके रेस्टरूम का नल बार-बार अपने आप चले जा रहा था। रात को 2-3 बार बंद करने के बाद उन्हें कमरे में किसी की मौजूदगी का एहसास हुआ। वह दोनों इस घटना से इतना डर गये कि रात को ही उन्होंने होटल को छोड़ दिया।

Story first published: Sunday, May 17, 2020, 15:18 [IST]
Other articles published on May 17, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X