तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आईपीएल के इतिहास में 5 सबसे कम स्कोर, केकेआर की टीम पहले नंबर पर

नई दिल्ली। आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी और कोलकाता के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम महज 84 रन का स्कोर खड़ा कर सकी, जिसके बाद टीम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से केकेआर के बल्लेबाजों पर कहर बरसाया, उन्होंने एक के बाद एक राहुल त्रिपाठी, नीतीश राना, टॉम बेंटन को पवेलियन भेज दिया। यही नहीं शुभमन गिल भी नवदीप सैनी की गेंद पर बिना समय गंवाए अपना विकेट दे बैठे और केकेआर की टीम ने चौथे ओवर में ही महज 14 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम को पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक और कप्तान इयोन मोर्गन से उम्मीद थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया।

सिर्फ 84 रन बना सकी टीम

सिर्फ 84 रन बना सकी टीम

दिनेश कार्तिक 14 गेंदों का सामना करने के बाद महज 4 रन बनाकर चहल की गेंद पर एलबीडल्यू हो गए, जबकि मोर्गन 30 रन के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर गुरकीरत को अपना कैच थमा बैठे। अंत में लॉकी फर्ग्यूसन और कुलदीप यादव की बदौलत टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में 84 रन का स्कोर बना सकी। इसके साथ ही केकेआर की टीम ने अपने नाम आईपीएल के इतिहास में कई शर्मनाक रिकॉर्ड किए। इससे पहले 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सीएसके खिलाफ 92 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास में 5 सबसे कम स्कोर

आईपीएल के इतिहास में 5 सबसे कम स्कोर

84/8, केकेआर, आरसीबी के खिलाफ, 2020

92/8, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 2009

94/8, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, 2011

95/9, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 2015

96/9, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, आरपीएस के खिलाफ, 2017

हम वापसी करेंगे

हम वापसी करेंगे

केकेआर के कोच को यकीन है कि अभी भी उनकी टीम वापसी कर सकती है। मैकुलम ने कहा कि हमे वापसी करनी होगी, हमारे पास अगले मैच में कुछ दिन का समय है। हमे खुद को मुश्किल परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने के बारे में सोचना होगा और इसपर गंभीरता से विचार करना होगा। बता दें कि केकेआर की टीम 10 में से पांच मैच जीतकर प्वाइंट टेबल पर चौथे पायदान पर है। जबकि आरसीबी की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 में से 7 मैच जीतकर पहले पायदान पर काबिज है।

इसे भी पढ़ें- IPL के इतिहास में सबसे कम रन पर तीन विकेट गंवाने के 4 रिकॉर्डइसे भी पढ़ें- IPL के इतिहास में सबसे कम रन पर तीन विकेट गंवाने के 4 रिकॉर्ड

Story first published: Thursday, October 22, 2020, 12:28 [IST]
Other articles published on Oct 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X