तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट इतिहास के वो 5 खिलाड़ी जिनकी कर दी गई हत्या, आज तक नहीं सुलझी है गुत्थी

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में आये दिन कुछ न कुछ अनोखा होता रहता है, जिससे रिकॉर्ड और आंकड़ों की दुनिया में हलचल बनी रहती है। टेस्ट प्रारूप में जन्में इस खेल में अब तक वनडे और टी20 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है, हालांकि फ्रैंचाइजी 2 कदम आगे निकल चुकी हैं और टी10, 100 बॉल फॉर्मेट को लाकर इसे और रोमांचक बना चुकी हैं। क्रिकेट के खेल में जब भी कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो उसके साथ फैन्स भी जश्न मनाते हैं, जो कि इस खेल से जुड़ी उनकी भावनाओं को दर्शाता है।

और पढ़ें: श्रीसंत ने बताया वनडे में रोहित के अलावा कौन से खिलाड़ी लगा सकते हैं तिहरा शतक

अपने टैलेंट के दम पर क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने मैदान पर कीर्तिमान रचने का कारनामा किया तो वहीं पर कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जिनके लिये यह उनकी मौत का कारण बना। आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी हत्या कर दी गई। हालांकि उनकी हत्या की गुत्थी आज भी अनसुलझी ही है लेकिन माना जाता है कि उनकी मौत के पीछे खेल में उनका माहिर होने का बड़ा हाथ रहा।

और पढ़ें: श्रीसंत ने बताया विराट-रोहित के अलावा कौन बन सकता है भारतीय टीम का अगला कप्तान

बॉब वूल्मर (Bob Woolmer)

बॉब वूल्मर (Bob Woolmer)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी बॉब वूल्मर इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी जिनकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। आईसीसी की ओर से 2007 में आयोजित किये गये विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की टीम जमैका के किंग्स्टन के एक होटल में ठहरी थी जहां पर एक कमरे में कोच बॉब वूल्मर का शव रहस्यमयी हालत में पाया गया।

विश्व कप के दौरान जैसे ही इस खिलाड़ी की लाश मिली वैसे ही चारों ओर सनसनी फैल गई, खबरों के अनुसार पहली बार में सभी को यही लगा कि वूल्मर की मौत गला दबाने के चलते हुई थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कुछ और ही कहा कि इस दिग्गज खिलाड़ी की मौत गला दबाने से नहीं बल्कि प्राकृतिक कारणों से हुई है।

भले ही रिपोर्ट में इस खिलाड़ी की मौत को नैचुरल करार दिया गया लेकिन जिस हालत में उनका शव मिला उससे यह एक मर्डर लगता है जिसका रहस्य आज भी अनसुलझा हुआ है।

मोहम्मद राहतुल्लाह ( Mohammad Rahatullah)

मोहम्मद राहतुल्लाह ( Mohammad Rahatullah)

अपने टैलेंट के चलते हत्या का शिकार होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम भी पाकिस्तान से ही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अंडर-19 टीम के लिये खेलने वाले दायें हाथ के तेज गेंदबाज राहतुल्लाह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक थे, उम्मीद थी कि वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन शायद कुछ लोगोंं को उनकी यह प्रतिभा नागवार गुजरी थी। इसी के चलते महज 18 साल की उम्र में इस खिलाड़ी को जान से मार दिया गया।

पाकिस्तान के एक उर्दु अखबार के अनुसार राहतुल्लाह पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमा प्रांत (एनडब्ल्यूएफपी) की टीम में शामिल होने के लिये एक घरेलू टूर्नामेंट खेलने निकले थे लेकिन वह कभी वहां तक पहुंच ही नहीं सके। खबर के अनुसार राहतुल्लाह का शवा टूर्नामेंट के लिए अपना घर छोड़ने के दो दिन बाद मिला था।

उस दौरान कई रिपोर्ट्स आई और उनकी मौत के कई अलग-अलग कारण बताए गए, मगर कोई भी यह पता करने में सफल नहीं हो सका कि आखिर राहतुल्लाह के साथ हुआ क्या था।

नोमन हबीब (Noman Habib)

इस लिस्ट में तीसरा नाम भी पाकिस्तान के क्रिकेटर का ही है, घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचाने वाले नोमन हबीब को बहुत कम उम्र में मौत का सामना करना पड़ा। नोमन हबीब ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खान रिसर्च लैब्स, पेशावर क्रिकेट एसोसिएशन और पेशावर पैंथर्स के लिए खेला था। हालांकि इस खिलाड़ी की मौत के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी।

मगर यह साफ था कि अगर यह खिलाड़ी ऐसे ही खेलता तो पाकिस्तान के लिये अच्छा खिलाड़ी साबित हो सकता था। हबीब ने अपने छोटे से करियर में 63 फर्स्ट क्लास मैच, 30 लिस्ट ए मैच और 3 टी 20 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 26.22 के औसत से 221 प्रथम श्रेणी के विकेट लिए थे, जिसमें नौ पांच विकेट हॉल शामिल थे। हबीब ने एक सीरीज के दौरान 3 बार दस विकेट लेने का कारनामा भी किया था जिसके बाद सभी का ध्यान उनकी ओर गया था। वह 11 अक्टूबर 2011 को मृत पाये गये थे।

कुंतल चंद्र (Kuntal Chandra)

कुंतल चंद्र (Kuntal Chandra)

कम उम्र में देश के लिये नाम कमाने और मौत का शिकार हो जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम बांग्लादेश के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कुंतल चंद्र का है जिन्हें उनके फैन्स पापोन के नाम से पुकारा करते थे। इस खिलाड़ी की मौत का रहस्य आज तक अनसुलझा हुआ है।

कुंतल चंद्र की लाश जिस हालत में पुलिस को मिली थी वह किसी भी आदमी को विचलित कर देने के लिये काफी है। पुलिस ने कुंतल की लाश को ढाका के बाहरी इलाके से 3 दिसंबर 2012 को बरामद किया। इस इलाके के नॉर्थ आलुशिया मार्ग पर एक स्टॉपबैंक पर कुंतल चंद्र की लाश पाई गई थी। पुलिस ने जब लाश को बरामद किया तो उस वक्त इश खिलाड़ी के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी।

कुंतल बांग्लादेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने साल 200 में बांग्लादेश की अंडर-19 टीम में जगह बनाई और साल 2004-2005 में राजशाही डिवीजन के खिलाफ चटगांव डिवीजन से अपने करियर की शुरुआत की। इस मैच के दौरान उन्होंने 5 कैच पकड़े और दोनों पारियों में 71 और 33 का स्कोर बनाया।

करियर के शुरुआती दिनों में अच्छा करने के बावजूद कुंतल ने 2007-2008 सीजन में केवल 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले। 2005 में उन्हें दो लिस्ट ए वन-डे मैचों में भी खेलने का मौका मिला।

लुईस वोरस्टर (Louis Vorster)

लुईस वोरस्टर (Louis Vorster)

इस लिस्ट में आखिरी नाम साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लुईस वोरस्टर का है जो खेल के प्रति अपने जुनून के चलते दक्षिण अफ्रीका से नामिबिया चले आये। वोरस्टर एक हरफनमौला खिलाड़ी ते जो बायें हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ दायें हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी किया करते थे।

उन्होंने अपने करियर के दौरान 95 फर्स्ट क्लास और 96 लिस्ट ए मैचों में शिरकत की।साल 2009 में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था। वह महज 45 साल के ही थे जब गौतेंग में कुछ बंदूकधारी डकैतों ने इस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Story first published: Sunday, May 3, 2020, 15:10 [IST]
Other articles published on May 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X