तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट इतिहास के वो 5 खिलाड़ी जो कभी जीरो पर नहीं हुए आउट, एक भारतीय शामिल

नई दिल्ली। दुनिया में क्रिकेट के खेल को शुरु हुए करीब 150 से ज्यादा साल बीत गये है और तब से लेकर अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खेल में कई अनोखे कीर्तिमान अपने नाम किये हैं। 1844 में टेस्ट क्रिकेट के जरिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक वनडे और टी20 प्रारूप के रूप में क्रिकेट मे लगातार बदलाव आता जा रहा है। इस दौरान क्रिकेट के तीन मुख्य भागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के स्तर में बदलाव जरूर हुआ है लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे भी बने जिन्हें किसी खिलाड़ी के लिये हासिल कर पाना थोड़ा मुश्किल है।

और पढ़ें: ब्रैड हॉग ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट टीम, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

इसमें से ही एक रिकॉर्ड है करियर के दौरान जीरो पर आउट होना, इस रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में आता है। लेकिन आज हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो अपने वनडे करियर के दौरान कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए। यूं तो इस लिस्ट में 28 खिलाड़ियों का नाम शामिल है लेकिन हम सबसे ज्यादा खेलने वाले 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिसमें एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है।

और पढ़ें: 'सचिन-मैकग्रा या सचिन-अख्तर', ब्रैड हॉग ने बताया किस मुकाबले में था ज्यादा मजा

जैक्स रुडोल्फ (Jacques Rudolph)

जैक्स रुडोल्फ (Jacques Rudolph)

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स रुडोल्फ का नाम आता है जिन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 45 वनडे मैचों में शिरकत की। इस दौरान जैक्स ने 39 पारियों में बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने 1174 रन बनाए। इस दौरान जैक्स ने 7 अर्धशतक भी लगाए और वनडे करियर में 81 रन उनका निजी सर्वोच्च स्कोर रहा। अपने करियर के दौरान रुडोल्फ कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए।

पीटर कर्स्टन (Peter Kirsten)

पीटर कर्स्टन (Peter Kirsten)

भारतीय टीम को साल 2011 में विश्व कप जिताने वाली टीम के कोच और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी गैरी कर्स्टन के भाई इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं। गैरी कर्स्टन के भाई पीटर कर्स्टन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिये क्रिकेट खेला था। उन्होंने 1991 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था जबकि साल 1994 में अपना आखिरी मैच खेला था। इस बीच पीटर ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 40 वनडे मैच खेले और इनकी 40 पारियों में 1293 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 97 रन रहा।

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma)

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma)

1983 में भारतीय टीम को विश्व कप जिताने वाली टीम के सदस्य और पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा का नाम भी इस अनोखी लिस्ट में शामिल है। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। यशपाल शर्मा भारत के लिये 1978 में डेब्यू किया और साल 1985 तक वह भारतीय वनडे टीम के लिये खेलते रहे।

इस दौरान उन्होंने 42 मैच की 40 पारियों में 883 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा। यशपाल ने अपने करियर में कुल 4 अर्धशतक लगाए और कभी जीरो पर आउट नहीं हुए।

मैथ्यू क्रॉस (Matthew Cross)

मैथ्यू क्रॉस (Matthew Cross)

क्रिकेट इतिहास के अनोखे रिकॉर्ड की लिस्ट में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मैथ्यू क्रॉस का नाम दूसरे नंबर पर आता है। मैथ्यू क्रॉस ने साल 2014 में स्कॉटलैंड के लिये अपना पहला वनडे मुकाबला खेला और अभी भी खेलना जारी है। मैथ्यू क्रॉस ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला दिसंबर 2019 में यूएई के खिलाफ विश्व कप क्वालिफॉयर में खेला था।

इस दौरान मैथ्यू क्रॉस अपने करियर में अब तक कुल 52 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसकी 48 पारियों में उन्होंने 1136 रन बनाए। इसमें मैथ्यू के 2 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं और वह अब तक कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए।

केप्लर वेसल्स (kepler wessels)

केप्लर वेसल्स (kepler wessels)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर केप्लर वेसल्स का नाम है, जिन्होंने दो देशों के लिए खेला। वेसल्स 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने के बावजूद कभी जीरो पर आउट नहीं हुए। 1983 से 1994 के बीच केप्लर वेसल्स ने 109 मैच की 105 पारियों में 3367 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया और 26 अर्धशतक लगाए।

Story first published: Sunday, April 5, 2020, 14:27 [IST]
Other articles published on Apr 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X