तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 बल्लेबाज जो वनडे में तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में अगर मौजूदा समय के विस्फोटक बल्लेबाजों की बात की जाये तो भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से ज्यादा खतरनाक कोई बल्लेबाज नहीं मिलेगा। सीमित ओवर्स प्रारूप में रोहित शर्मा ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। भारत के लिये शानदार शुरुआत के साथ-साथ ही रोहित शर्मा ने कई बार अपनी टीम के लिये मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड की बात करें तो यह आंकड़ा भी रोहित शर्मा के नाम है जो उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

और पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हो रही फजीहत, नहीं मिल रहा स्पॉन्सर

इस मैच में रोहित शर्मा ने 264 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और इस दौरान 16 छक्के लगाने का कारनामा भी किया। रोहित शर्मा की ओर से बनाया गया यह स्कोर किसी भी खिलाड़ी के तोड़ पाना नामुमकिन लगता है लेकिन आज हम क्रिकेट जगत के उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि आगे आने वाले समय में 264 रनों के विशाल रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

और पढ़ें: 'महान खिलाड़ियों से तुलना के लायक नहीं बाबर आजम', भड़के पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

डेविड वॉर्नर (David Warner)

डेविड वॉर्नर (David Warner)

इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का है जिनके बल्लेबाजी फॉर्म और आक्रामक अंदाज को देख कर यह कहा जा सकता है कि वह आने वाले समय में रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

डेविड वॉर्नर को वनडे प्रारूप में लंबी पारियां खेलने के लिये जाना जाता है, इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे तेज तिहरा शतक लगाया था। वनडे प्रारूप में डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन बनाया था।

आंकड़ों में भले ही डेविड वॉर्नर आज तक दोहरा शतक नहीं लहा सके हों लेकिन इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि यह खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ दिन रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

कॉलिन मुनरो (Collin Munro)

कॉलिन मुनरो (Collin Munro)

इस फेहरिस्त में दूसरा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का है जो कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज के लिये मशहूर हैं। दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने वाले कॉलिन मुनरो पहली गेंद से ही गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक अवतार के लिये जाने जाते हैं।

टी-20 क्रिकेट में कॉलिन मुनरो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अब तक 3 शतक लगा चुके हैं और रोहित शर्मा के बाद इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके आक्रामक अंदाज और विस्फोटक क्षमता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में हिटमैन के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

एविन लुइस (Evin Lewis)

एविन लुइस (Evin Lewis)

इस फेहरिस्त में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस का है जिन्हें खुलकर बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। वनडे में देखा गया है कि वह पावरप्ले के दौरान खिलाड़ी के सिर के ऊपर से हवाई शॉट खेलना पसंद करते हैं। वेस्टइंडीज के लिये 51 वनडे मैच और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने 35.8 की औसत से 1610 वनडे रन जबकि 32.2 की औसत व 155.4 के स्ट्राइक रेट से 934 टी20 रन बनाए हुए हैं।

फिलहाल एविन लुईस अपनी क्षमता के हिसाब से रन नहीं बना सके हैं लेकिन यह साफ है कि जिस दिन वह 50 ओवर पूरे खेल गये उस दिन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को धराशायी होने से कोई नहीं बचा सकता।

एरॉन फिंच (Aron Finch)

एरॉन फिंच (Aron Finch)

इस फेहरिस्त में चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच का है जो कि इस प्रारूप में बड़ी और विस्फोटक पारियां खेलने के लिये मशहूर हैं। एरॉन फिंच जिस अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं वह विरोधी गेंदबाज को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है। फिंच मौजूदा समय के सीमित ओवर्स में सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक हैं।

फिंच अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिये 126 वनडे मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 41.03 की शानदार औसत से 4882 रन बनाये हैं, वहीं 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 38.25 की शानदार औसत से 1989 रन बनाये हैं। एरॉन फिंच की क्षमता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को धराशायी कर सकता है।

जेसन रॉय (Jason Roy)

जेसन रॉय (Jason Roy)

इस फेहरिस्त में आखिरी नाम इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय का है जो कि मौजूदा समय में काफी शानदार फॉर्म में हैं। यह खिलाड़ी मौजूदा समय में 40 से ज्यादा की औसत और 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है। जेसन ने अपने करियर में अब तक 87 वनडे मैचों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने 42.4 की औसत के साथ कुल 3434 रन बनाए हुए हैं। इसमें उनके 9 शतक और 18 अर्ध शतक भी शामिल हैं।

जेसन रॉय में किसी भी मैदान पर बड़े शॉट आसानी से खेलने की क्षमता है जो कि इन्हें रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का बड़ा दावेदार बनाती है।

Story first published: Monday, July 6, 2020, 1:48 [IST]
Other articles published on Jul 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X