तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Cricket: इतिहास की टॉप 5 जोड़ियां जो कराती हैं सबसे ज्यादा रन आउट, रोहित-कोहली भी शामिल

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में किसी भी बल्लेबाज के लिये मैदान पर दबदबा बनाने के लिये विपक्षी टीम के खिलाफ रन बनाना बेहद जरूरी होता है। इस दौरान एक बल्लेबाज के लिये जितना जरूरी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना होता है उतना ही विकेट के बीच साथी बल्लेबाज के साथ ताल-मेल बिठाकर दौड़कर रन लेना भी है। कई मौकों पर देखा गया है कि जब बाउंड्रीज नहीं आ रही होती तो विकेट के बीच दौड़कर लिये गये यह रन बल्लेबाज के ऊपर से दबाव को हटाने का काम करती हैं। हालांकि विकेटों के बीच जल्दी से रन लेना भी एक कला है जिसके लिये दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छा तालमेल होना बेहद जरूरी है।

और पढ़ें: T20 क्रिकेट खेलने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहा यह भारतीय, डेब्यू मैच में खेली थी धांसू पारी

अगर खिलाड़ियों के बीच इस तालमेल में कमी आती है तो कई बार देखा गया है कि इसका नतीजा साथी खिलाड़ी को अपनी विकेट गंवाकर चुकाना पड़ता है। आइये क्रिकेट इतिहास की टॉप 5 जोड़ियों के बारे में बात करें जिनके बीच ताल-मेल की काफी कमी होने के चलते सबसे ज्यादा रन आउट देखा गया है।

और पढ़ें: वो गेंदबाज जिसकी स्पीड के सामने शोएब अख्तर लगते थे मीडियम पेसर

रोहित शर्मा - विराट कोहली (Rohit Sharma - Virat Kohli)

रोहित शर्मा - विराट कोहली (Rohit Sharma - Virat Kohli)

भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी हमेशा ही दमदार रही है और मौजूदा समय में इस विभाग में धमाल मचाने का जिम्मा कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मैदान पर जबरदस्त साझेदारियां की है और वनडे क्रिकेट में 13 बार शतकीय साझेदारियां की है। हालांकि इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी भी देखी गई है। जहां विराट कोहली तेजी से रन बनाने के लिये मशहूर हैं वहीं रोहित शर्मा को मैदान के बीच थोड़ा धीमा पाया गया है। अब तक के इतिहास में दोनों खिलाड़ियो ने 7 बार एक-दूसरे को रन आउट कराया है, जिसमें से विराट कोहली 5 बार जबकि रोहित शर्मा ने 2 बार अपनी विकेट रन आउट के रूप में खोया।

कुमार संगकारा-तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan-Kumar Sangakkara)

कुमार संगकारा-तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan-Kumar Sangakkara)

श्रीलंकाई क्रिकेट के इतिहास में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा और तिलकरत्ने दिलशान का नाम महान बल्लेबाजों में लिया जाता है जिन्होंने अपनी शानदार पारियों के दम पर कई बार श्रीलंका को जीत दिलाने का काम किया। दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर कई बार साझेदारी करके टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का काम किया लेकिन विकेटों के बीच दौड़ लगाने के मामले में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच भी तालमेल की कमी देखी गई। करियर के दौरान यह जोड़ी 8 बार रन आउट का शिकार हुई जोकि सबसे ज्यादा बार आउट होने वाली जोड़ी में संयुक्त रूप से पहला स्थान है।

फाफ डुप्लेसिस-एबी डीविलियर्स ( Faf du Plessis-AB de Villiers)

फाफ डुप्लेसिस-एबी डीविलियर्स ( Faf du Plessis-AB de Villiers)

इस फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीकी टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स और फाफ डुप्लेसिस का नाम भी शामिल है। दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक अपने देश के लिये एक साथ खेलने का काम किया और कई बार शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किलों से बाहर निकालने का काम किया। इस दौरान इस जोड़ी ने मैदान पर कई बार शानदार पारियां खेली तो कई बार विकेटों के बीच तालमेल न होने से रन आउट के चलते दोनों को अपना विकेट भी गंवाना पड़ा। साउथ अफ्रीकी टीम की इस दिग्गज जोड़ी ने करियर के दौरान 8 बार एक दूसरे को रन आउट करने का काम किया।

सनथ जयसूर्या-रोमेशो कालुवितरना (sanath jayasuriya romesh kaluwitharana)

सनथ जयसूर्या-रोमेशो कालुवितरना (sanath jayasuriya romesh kaluwitharana)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और रोमेशो कालुवितरना उन जोड़ियों में से एक रही जिन्होंने 1996 विश्व कप के दौरान कई बार टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और अंत में टीम को खिताब जीतने में मदद की।

इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक श्रीलंकाई टीम के लिये खतरनाक शुरुआत देने का काम किया, हालांकि इस बीच वह विकेट के बीचों बीच अपनी कमजोर रनिंग के लिये भी जाने जाते थे। अपने करियर के दौरान यह दोनों खिलाड़ी कई बार एक दूसरे को रन आउट कराते नजर आये।

अरविंद डी सिल्वा-अर्जुन राणातुंगा (Aravinda De silva-Arjuna ranatunga)

अरविंद डी सिल्वा-अर्जुन राणातुंगा (Aravinda De silva-Arjuna ranatunga)

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अब तक एकमात्र विश्व कप का खिताब साल 1996 में जीता था। इस विश्व कप को जीताने में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अरविंद डी सिल्वा और उस चैंपियन टीम के कप्तान अर्जुन राणातुंगा का एक बड़ा योगदान रहा। अर्जुन राणातुंगा और अरविंद डी सिल्वा की जोड़ी एक जबरदस्त रही है।

डी सिल्वा और राणातुंगा आपस में बल्लेबाजी करते हुए काफी हिट रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इस जोड़ी में एक खराब बात भी देखने को मिली। अर्जुन राणातुंगा और अरविंद डी सिल्वा अच्छी साझेदारी करते तो थे साथ ही इस दौरान वो खराब विकेट के बीच की दौड़ के कारण आपसी समझदारी से भी भटक जाते और रन आउट का शिकार बनते।

Story first published: Friday, May 8, 2020, 14:33 [IST]
Other articles published on May 8, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X