तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 गेंदबाजों का जश्न मनाने का खास अंदाज जो क्रिकेट में तूफानी बॉलिंग की पहचान बन गया

नई दिल्लीः क्रिकेट में गेंदबाजों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यहां चीजें बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा होती हैं इसलिए गेंदबाजों को जब विकेट मिलते हैं तो वे खुशी में झूम उठते हैं। हर गेंदबाज का जश्न मनाने का तरीका अलग होता है। तेज गेंदबाज तो खासतौर पर अपने स्पेशन सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए प्रसिद्ध होते हैं। वे अपने रन अप के फ्लों में भागते हुए अलग-अलग अंदाज के साथ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की खुशी व्यक्त करते हैं।

कुछ गेंदबाजों का जश्न इतना खास बन जाता है कि वह सेलिब्रेशन स्टाइल लंबे समय तक याद रहता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच बॉलरों की चर्चा करेंगे जिनका विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करने का तरीका उनकी यूनिक पहचान बन गया।

1. शेल्डन कॉट्रेल

1. शेल्डन कॉट्रेल

बाएं हाथ का यह कैरेबियाई गेंदबाज जब भी विकेट लेता है तो खुशी में झूमने के बाद सेल्यूट मारकर अपना सिग्नेचर स्टाइल पूरा करता है। यह तरीका बहुत चर्चित हो चुका है और कॉट्रेल की पहचान बन चुका है। शेल्डन ने बताया है कि यह मिलेट्री सेल्यूट है क्योंकि वह पेशेवर शोल्जर हैं और जमैका डिफेंस फोर्स को सम्मान देने के लिए वह यह सेल्यूट ठोकते हैं। जब वे आर्मी में थे तो उन्होंने छह महीने तक इसकी प्रैक्टिस की थी।

विराट कोहली के साउथ अफ्रीका में ODI सीरीज ना खेलने की बात पर सामने आई नई अपडेट

2. बेन स्टोक्स

2. बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स का तरीका बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और सोशल मीडिया पर कहीं ज्यादा सम्मानित है। बेन अपनी पीढ़ी के बेस्ट ऑलराउंडर हैं और वे अक्सर मैच खत्म करने के बाद अपनी बीच की अंगुली को मोड़कर दर्शकों के सामने हाथ करते हैं। जब भी स्टोक्स को टेस्ट मैचों में यादगार प्रदर्शन करते हुए देखा गया तब उन्होंने इस स्टाइल को दर्शाया।

असल में बेन स्टोक्स के दिवंगत पिता गेड स्टोक्स एक रग्बी खिलाड़ी थे जिनको खेलते हुए चोट लग गई थी जिसके चलते गेड को अपनी बीच की अंगुली कटवानी पड़ी थी। बेन स्टोक्स के पिता गेड पिछले कुछ सालों में बहुत बीमार रहे और आखिरकार ब्रेन कैंसर के चलते 8 दिसंबर 2020 को उनकी मौत हो गई। स्टोक्स अपने पिता को याद करते हुए बीच की अंगुली को मोड़कर व्यक्त करते हैं।

3. ब्रेट ली

3. ब्रेट ली

ली को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। वे बहुत ही तेज थे और ऐसे तूफानी गेंदबाज अपने खास स्टाइल के लिए चर्चित रहते हैं। ली का स्टाइल चेनशॉ सेलिब्रेशन कहलाता है जो उनके करियर की एक खास पहचान बन गया था। ली ने बाद में बताया कि उन्होंने यह स्टाइल अपने पिता से सीखा था। ली अपने पिता से खासे प्रभावित रहे और अपने करियर में विकेट लेने के बाद उनको याद करते रहे।

4. डेल स्टेन

4. डेल स्टेन

दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप के बॉलरों में शुमार स्टेन का स्टाइल बहुत अनोखा था। विकेट लेने के बाद उनका आंखों में जोशीले अंदाज, किसी योद्धा की तरह मजबूत बंधी हुई मुट्ठियां और गरजदार आवाज एक ऐसा नजारा पेश करती थी कि दर्शकों को अपनी टीम का बल्लेबाज भी स्टेन की गेंद पर आउट होते देखना अच्छा लग जाएगा। स्टेन के सेलिब्रेशन को क्रिकेट की दुनिया के सबसे आइकोनिक जश्न अंदाज में एक माना जाता है।

5. शोएब अख्तर

5. शोएब अख्तर

शोएब अख्तर दुनिया के उन गेंदबाजों में शामिल हैं जिनको सबसे तेज से भी ऊपर का माना जा सकता है। वे तूफानी थे जो अपनी लय होने पर दुनिया की किसी भी बैटिंग लाइन-अप की सांसे रोक देते थे। अख्तर विकेट लेने के बाद किसी चील की मानिंद लहराते और विकेट के आसपास चक्कर काटते थे। यह नजारा ऐसा था मानों कोई पंछी आसमान में पंख फैलाए सैर कर रहा हो। शोएब ने बताया था कि वे अपने जीवन में एक फाइटर पायलट बनना चाहते थे और जेट्स विमानों के लिए उनके दिल में खास जगह बनी हुई है। इसी वजह से वे ये सेलिब्रेशन करते हैं।

Story first published: Wednesday, December 15, 2021, 16:32 [IST]
Other articles published on Dec 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X