तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आकाश चोपड़ा ने पुजारा पर साधा निशाना, इस सवालों का देना होगा जवाब

Aakash Chopra gave huge reaction on Pujara's consistently poor performance | Oneindia Sports

नई दिल्ली। जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन लगातार दो विकेट लेकर कहर बरपाया। उन्होंने सबसे पहले चेतेश्वर पुजारा ता शिकार किया। पुजारा सिर्फ 4 रन ही बना सके। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एंडरसन की डिलीवरी की प्रशंसा की जिसने पुजारा को वापस भेज दिया। इसके अलावा चोपड़ा ने पुजारा पर निशाना साधते हुए उन सवालों को सामने रखा जिनका बल्लेबाज को जवाब देना होगा।

पुजारा का हाल के दिनों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है और वह टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सक्षम नहीं हैं। हालांकि पुजारा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें राहुल द्रविड़ के बाद भारत की दूसरी दीवार माना जाता, लेकिन फिलहाल पुजारा अपने पुराने रंद में नहीं हैं। एंडरसन की एक अच्छी लेंथ गेंद ने पुजारा को आउट कर दिया और चोपड़ा को लगता है कि एक अच्छी गेंद पर आउट होना ठीक है, लेकिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज को अपने खेल पर विचार करने की जरूरत है और विचार करना चाहिए कि क्या वह विपक्ष को अपने ऊपर हावी होने दे रहा है।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जेम्स एंडरसन ने बहुत अच्छी डिलीवरी के साथ चेतेश्वर पुजारा को वापस भेजा। अच्छी गेंदों पर आउट होने में कोई शर्म नहीं है, लेकिन यहां समस्या यह है कि पुजारा को ज्यादा गेंदें मिल रही हैं। यह कुछ ऐसा है जो उसके दिमाग में चल रहा होगा। जैसे सवाल - 'मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है?' 'क्या मैं अच्छी गेंदों को होने दे रहा हूं या ऐसा कुछ है जो मैं दुर्भाग्यपूर्ण हूं?' इन्हीं सवालों का पुजारा को देना होगा।"

'हमें मानना होगा वो शानदार खिलाड़ी है', एंडरसन हुए इस भारतीय से हैरान'हमें मानना होगा वो शानदार खिलाड़ी है', एंडरसन हुए इस भारतीय से हैरान

पुजारा और कोहली के विकेट ने खेल को पूरी तरह बदल दिया
कोहली-एंडरसन की लड़ाई एक ऐसी प्रतियोगिता थी जिसके लिए हर कोई तरस रहा था लेकिन यह अल्पकालिक था। एंडरसन ने पहली ही गेंद पर बड़ा विकेट लिया और इससे भारत की मुश्किल और बढ़ गई। कोहली के आउट होने पर आगे खुलते हुए चोपड़ा ने कहा कि भारतीय कप्तान 2018 में गेंदों को ऑफ स्टंप के बाहर छोड़ रहे थे, लेकिन इस बार यह एक और रास्ता था क्योंकि उन्होंने डिलीवरी को निक किया।

चोपड़ा ने कहा, "2018 में विराट कोहली को एंडरसन ने एक बार भी आउट नहीं किया था। वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंद छोड़ रहे थे लेकिन इस बार उसने स्टंप के पीछे पहली गेंद फेंकी और कोहली जाल में फंस गए। पुजारा और कोहली के विकेटों ने खेल को पूरी तरह से बदल दिया। विकेट लेने वाली दोनों गेंदें वास्तव में अच्छी थीं। लेकिन जिस गेंद ने कोहली को आउट किया वह रेगुलेशन टेस्ट मैच डिलीवरी थी।''

बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पहली पारी महज 183 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 जबकि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर मेजबान की कमर तोड़ दी। जवाब में भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा व केएल राहुल के रूप में अच्छी शुरूआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद 15 स्कोर के अंदर तीन विकेट गिर गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (57) व रिषभ पंत (7) क्रीज पर माैजूद हैं।

Story first published: Friday, August 6, 2021, 14:14 [IST]
Other articles published on Aug 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X