तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आकाश चोपड़ा ने बताया कौन है टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट ओपनिंग पेयर, रोहित-मयंक दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए नजर आते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने मौजूदा समय के बेस्ट टेस्ट ओपनिंग पेयर के बारे में बात की। आकाश चोपड़ा ने पिछले 2 साल में दुनिया भर की टीमों की ओर से किये गये सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन के आकलन पर अपनी बात करते हुए बताया कि मौजूदा समय में कौन सी सलामी जोड़ी टेस्ट में बेस्ट है।

और पढ़ें: ENG vs IRE: डेविड विली के पंजे में फंसी आयरलैंड, 6 विकेट से जीता इंग्लैंड

इस बीच आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि मौजूदा समय के सलामी बल्लेबाजों का स्तर पहले के मुकाबले घट गया है। इस दौरान उन्होंने पिछले दौर की कुछ सफल सलामी जोड़ियों का भी जिक्र किया।

और पढ़ें: ENG vs PAK: इंग्लैड के खिलाफ टीम सेलेक्शन से खुश नहीं शोएब अख्तर, जानें क्या कहा

पहले के जमाने में थे ज्यादा बेहतर सलामी बल्लेबाज

पहले के जमाने में थे ज्यादा बेहतर सलामी बल्लेबाज

अपने ययूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने बात करते हुये कहा कि एक दौर था जब हमारे पास दुनिया में बहुत अच्छी टेस्ट ओपनिंग जोड़ियां हुआ करती थी, लेकिन अब खिलाड़ियों का स्तर घट गया है।

उन्होंने कहा,'एक दौर था जब हमारे पास दुनिया में बहुत अच्छी टेस्ट ओपनिंग जोड़ियां (Best Openers in Test) हुआ करती थीं- गौतम गंभीर- वीरेंदर सहवाग, मैथ्यू हेडन-जस्टिन लैंगर, गॉर्डन ग्रीनिचर-डेसमंड हैंस, ऐलिस्टर कुक-ऐंड्रू स्ट्रॉस और ग्रीम स्मिथ-हर्शल गिब्स। मौजूदा दौर के सलामी बल्लेबाज मूविंग बॉल यानी स्विंग होती गेंदबाजी के सामने थोड़ा स्ट्रगल करते हैं। आजकल के सलामी बल्लेबाज स्विंग होती गेंदबाजी के सामने थोड़ा असहज नजर आते हैं। नई गेंद से आप पर लगातार हमला किया जाता है और आपके पास इसका कोई जवाब नहीं होता।'

टेस्ट में बेस्ट है यह सलामी जोड़ी

टेस्ट में बेस्ट है यह सलामी जोड़ी

आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और टॉम ब्लंडैल की जोड़ी को मौजूदा समय की बेस्ट टेस्ट जोड़ी बताते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में इस जोड़ी का औसत 47.14 का है और घरेलू मैदानों पर उन्होंने काफी रन बनाये हैं। इस जोड़ी ने पिछले कुछ समय में टॉम लाथम का औसत 52.9 से रन बनाये हैं जबकि टॉम ब्लंडैल ने 41.3 के औसत से रन बनाये हैं। चोपड़ा ने इस जोड़ी को बेस्ट बताने के पीछे का कारण बताते हुए कि कहा कि इन खिलाड़ियों ने ज्यादातर रन मुश्किल हालात वाले घरेलू मैदानों पर बनाए हैं।

वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आकाश चोपड़ा ने टेस्ट क्रिकेट की दूसरी बेस्ट जोड़ी बताया।

चोपड़ा ने एल्गर पर साधा निशाना

चोपड़ा ने एल्गर पर साधा निशाना

आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोम सिब्ली के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन उन पर कोई फैसला लेना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि इस बीच उन्होंने साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर और ऐडिन मार्करम (Dean Alger and Markram) पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, 'वे काफी लंबे समय से साथ ओपनिंग कर रहे हैं। एल्गर ने भारत में कुछ रन बनाए हैं। इस जोड़ी का औसत 12.53 का रहा है, जो काफी खराब है। इनका सर्वोच्च स्कोर 56 का रहा है। मार्करम का अपना औसत 25.6 का है और एल्गर का 29.3 का। स्वाभाविक सी बात है जब उनका अपना बल्लेबाजी औसत कम है तो साझेदारी का औसत भी कम ही होगा।'

डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स पर भी बोले चोपड़ा

डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स पर भी बोले चोपड़ा

इस बीच डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी पर भी बात की और कहा कि वॉर्नर को भारत में बल्लेबाजी करने में दिक्कत आती है।

उन्होंने कहा, 'इन्होंने हालांकि अच्छा का किया है। उनका पार्टनरशिप औसत 65.4 का है। वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 55 से अधिक है और बर्न्स 41.8 के औसत से रन बना रहे हैं। इसे बहुत बुरा नहीं कहा जा सकता। क्या इसे मौजूदा वक्त में बेस्ट कहा जा सकता है? वॉर्नर का भारत में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और बर्न्स जब आएंगे तब इसका आकलन किया जाएगा।'

Story first published: Friday, July 31, 2020, 17:31 [IST]
Other articles published on Jul 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X