तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये 10 युवा खिलाड़ी करेंगे क्रिकेट जगत में 'राज', आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट और माैजूदा समय बताैर कमेंटेटर भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा कोरोना वायरस के दाैरान भी आए दिन खिलाड़ियों के बारे में खुलकर जिक्र कर रहे हैं। खाली समय कोई दिग्गज अपनी बेस्ट टीम का चयन कर रहा है तो कोई अपने फेवरेट खिलाड़ी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। अब इस कड़ी में आकाश चोपड़ा ने दुनियाभर से उन 10 युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो भविष्य में अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट जगत में राज कर सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को उन 10 युवा खिलाड़ियों का जिक्र किया जो आने वाले 10 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राज कर सकते हैं। आकाश ने इनमें से तीन खिलाड़ी भारत से तो तीन ही युवा खिलाड़ी पाकिस्तान से चुने हैं। आकाश चोपड़ा को लगता है कि पृथ्वी शॉ, शुबमन गिल और यशस्वी जायसवाल ऐसे तीन युवा खिलाड़ी हैं जो आने वाले दिनों और वर्षों में देखने वाले रोमांचक खिलाड़ी होंगे। बल्कि शॉ और गिल पहले ही भारत के लिए खेल चुके हैं जबकि जायसवाल ने पिछले साल U19 विश्व कप में भूमिका निभाई थी।

शाकिब अल हसन ने चुनी IPL XI, भारत के दिग्गज क्रिकेटर को बनाया कप्तानशाकिब अल हसन ने चुनी IPL XI, भारत के दिग्गज क्रिकेटर को बनाया कप्तान

बताई इन तीनों युवा भारतीय क्रिकेटरों की खूबियां

बताई इन तीनों युवा भारतीय क्रिकेटरों की खूबियां

लिस्ट में सबसे पहला नाम आकाश ने शुबमन गिल का लिया। आकाश ने कहा, ''ये लड़का टैलेंट से भरा हुआ है। बहुत तेजी से रन बनाता है। वो ऐसा बल्लेबाज है जैसा आज के समय में होना चाहिए। ये तीनों फाॅर्मेट में सेट हो सकता है। आने वाले में यह खूब चाैके मारेंगे। वहीं जसवाल को लेकर कहा कि ये छोटी उम्र में पिछले साल हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले थे। जब भी माैका मिलेगा तो इनका भविष्य लाजवाब होगा। आकाश ने पृथ्वी शाॅ को लेकर कहा, ''जिस तरह से इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला वो कमाल का रहा। इनमें रनों की भूख है। आने वाले दस साल इनके हैं।

तीन पाकिस्तानी क्रिकटरों का भी किया जिक्र

तीन पाकिस्तानी क्रिकटरों का भी किया जिक्र

आगे बढ़कर, आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को चुना और आश्चर्य नहीं कि उनमें से दो गेंदबाज थे। उन्होंने कहा कि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की पसंद अपने करियर के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजी पर गर्व करेगी। शाहीन के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपने फायदे के लिए अपनी ऊंचाई का उपयोग कर सकते हैं और बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि भविष्य उनका है। हम शायद इस नाम को और भी अधिक सुनेंगे।''

हैदर अली को भी लाउड किया

42 वर्षीय ने हैदर अली को बाबर आजम के बाद अगले बल्लेबाज के रूप में चुना। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और क्वैड-ए-आजम ट्रॉफी में उनते मजबूत प्रदर्शन का हवाला दिया और उस पर विश्वास व्यक्त किया। आकाश का मानना है कि हैदर अगले बाबर आजम साबित होंगे।

आकाश द्वारा चुने गए 10 युवा खिलाड़ी:

आकाश द्वारा चुने गए 10 युवा खिलाड़ी:

शुबमन गिल (भारत), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), टॉम बैंटन (इंग्लैंड), नूर अहमद (अफगानिस्तान), जोश फिलिप (ऑस्ट्रेलिया), यशस्वी जायसवाल (भारत), जेराल्ड कोएल्जी (दक्षिण अफ्रीका), नसीम शाह (पाकिस्तान), पृथ्वी शॉ (भारत), हैदर अली (पाकिस्तान)

Story first published: Thursday, June 25, 2020, 21:44 [IST]
Other articles published on Jun 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X