तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'अश्विन के साथ होने वाली है पॉन्टिंग की तीखी तकरार', मांकड़िंग पर बयान से भड़के आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली। क्रिकेट में मांकड़िंग का नियम हमेशा से चर्चित और विवादित रहा है। हालांकि इस नियम ने आईपीएल में उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा कर दिया जब किंग्स के इलेवन के तत्कालीन कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को इस नियम के तहत रन आउट कर दिया और हारते हुए मैच को अपने पक्ष में कर लिया। इसके साथ ही एक बार फिर बहस छिड़ गई कि यह नियम गलत है या सही। इस बीच साल 2020 में खेले जाने वाले आईपीएल के लिये पंजाब की टीम ने अश्विन को दिल्ली के साथ ट्रेड कर लिया और अब वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बनकर यूएई में खेलते नजर आयेंगे।

और पढ़ें: IPL 2020: वो खिलाड़ी जिसने बिना जीरो पर आउट हुए एक सीजन में ठोंके 825 रन

हालांकि मांकड़िंग के मुद्दे ने अश्विन का पीछा टीम बदलने के बाद भी नहीं छोड़ा और हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई पोडकास्ट में बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक कोच रिकी पॉन्टिंग ने दावा किया था कि वह अश्विन से इसे न करने की बात करेंगे क्योंकि यह खेल भावना के खिलाफ है। वहीं पॉन्टिंग के इस बयान पर भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा सहमत नहीं नजर आये और काफी सख्ती से उनके इस बयान की आलोचना की।

और पढ़ें: कोरोना के बीच दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास

खेल भावना के खिलाफ नहीं है मांकड़िंग

खेल भावना के खिलाफ नहीं है मांकड़िंग

उल्लेखनीय है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच रिकी पॉन्टिंग ने माकंड़िंग को खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए कहा था कि वह इस मुद्दे पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से गंभीर चर्चा करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में रहकर वह ऐसा नहीं करेंगे। इस मुद्दे पर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर चर्चा की और कहा कि जो चीज नियमों के अनुसार है, उसे खेल भावना के विरुद्ध कैसे माना जा सकता है।

उन्होंने कहा,'मांकड़िंग क्रिकेट के नियमों के अनुसार सही है तो यह खेल भावना के खिलाफ कैसे हो सकती है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एक बल्लेबाज रहे हैं और वह उसी मानसिकता से सोच रहे हैं। लेकिन उन्हें नियमों पर भी ध्यान देना चाहिए।'

यह तो धोनी को स्टंपिंग से रोकने जैसा हुआ

यह तो धोनी को स्टंपिंग से रोकने जैसा हुआ

आकाश चोपड़ा ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि यह बिल्कुल उसी तरह की बात है जैसे आप धोनी को स्टंपिंग करने से मना करने के लिये कह रहे हैं, क्योंकि आपकी समझदारी और चपलता खेल भावना के विरुद्ध है।

उन्होंने कहा, 'रन आउट और स्टंपिंग में भी इसी तरह की गुंजाइश होती है लेकिन वहां इसे खेल भावना के विरुद्ध नहीं समझा जाता तो फिर क्यों माकंड़िंग को लेकर ऐसा सोचा जा रहा है। आप धोनी को स्टंपिंग करने के नहीं रोक सकते। जितना मैं अश्विन को जानता हूं मेरे हिसाब से वह भी चुपचाप पॉन्टिंग की बात नहीं सुनने वाले। वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं और वह दृढ़ता से अपनी बात रखेंगे। मेरे हिसाब से तो इन दोनों खिलाड़ियों में इस मुद्दे पर शब्दों की तीखी तकरार होने वाली है।'

पॉन्टिंग ने कही थी सख्ती से निपटने की बात

पॉन्टिंग ने कही थी सख्ती से निपटने की बात

गौरतलब है कि रिकी पॉन्टिंग ने हाल ही में 'द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट' से कहा, 'मैं उनसे इस (मांकड़िंग) पर बात करूंगा, मैं पहली चीज यही करूंगा। यह उनके साथ सख्ती वाली बातचीत होगी। मुझे लगता है कि शायद वह कहेंगे कि यह नियमों के हिसाब से था और उसके पास ऐसा करने का अधिकार है। लेकिन यह खेल भावना के अनुसार सही नहीं है, यह वो तरीका नहीं है जो मैं चाहता हूं, कम से कम दिल्ली कैपिटल्स के साथ।'

इस वजह से पड़ा मांकड़िंग नाम

इस वजह से पड़ा मांकड़िंग नाम

बता दें पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) के नाम पर मांकड़िंग नाम पड़ा। यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अनुसार बिल्कुल सही है लेकिन कुछ जानकार इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।

Story first published: Sunday, August 23, 2020, 15:52 [IST]
Other articles published on Aug 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X