तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टूट गया 'सिक्सर किंग' युवराज का यह रिकाॅर्ड, आरोन फिंच की पारी पड़ी भारी

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 के 32वें मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदाैलत ही कंगारूओं ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा। फिंच का यह इस विश्व कप में दूसरा शतक रहा है जिसमें 11 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का एक खास रिकाॅर्ड भी टूट गया।

खतरे में पड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेविड वाॅर्नर को चाहिए सिर्फ 173 रनखतरे में पड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेविड वाॅर्नर को चाहिए सिर्फ 173 रन

इस मामले में निकले आगे

इस मामले में निकले आगे

दरअसल, यह फिंच का अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 15वां शतक रहा। इसी के साथ फिंच ने शतकों के मामले में युवराज को पीछे छोड़ दिया है। फिंच का यह 116 मैचों में 15वां शतक आया है, जबकि हाल ही में संन्यास ले चुके युवराज के नाम 304 मैचों में 14 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा फिंच के 4548 रन भी हो चुके हैं जिसमें 24 अर्धशतक के साथ 453 चाैके व 112 छक्के शामिल हैं।

खूब गरज रहा है फिंच का बल्ला

खूब गरज रहा है फिंच का बल्ला

फिंच का बल्ला जमकर गरज रहा है। विश्व कप 2019 में फिंच की ये लगातार चौथी 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी है। और वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 2007 के वर्ल्ड कप में लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली थीं।

इस विश्व कप में ऐसा रहा है फिंच का प्रदर्शन

66 रन बनाम अफगानिस्तान

6 रन बनाम वेस्टइंडीज

36 रन बनाम भारत

82 रन बनाम पाकिस्तान

153 रन बनाम श्रीलंका

53 रन बनाम बांग्लादेश

100 रन बनाम इंग्लैंड

जब डेविड मिलर ने बीच मैदान में कर दी 'गंदी हरकत', VIDEO हुआ वायरल

यह कमाल भी किया

यह कमाल भी किया

इसके अलावा फिंच ने डेविड वाॅर्नर के साथ मिलकर भी साझेदारी का एक रिकाॅर्ड बनाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। वाॅर्नर ने 53 रन बनाए। इसी के साथ एक विश्व कप में तीन शतकीय साझेदारी करने वाली फिंच-वाॅर्नर की जोड़ी तीसरी जोड़ी बन गई है। पहली बार 1996 में श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा और अविष्का गुरुसिंघा की जोड़ी ने तीन शतकीय साझेदारियां की थीं। इसके बाद साल 2007 में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन की ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी तीन शतकीय साझेदारी करने में सफल हुई थी। साल 2015 में तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा की जोड़ी इस मुकाम पर पहुंचने वाली तीसरी जोड़ी बनी थी।

Story first published: Wednesday, June 26, 2019, 14:43 [IST]
Other articles published on Jun 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X