तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आखिरकार चल ही पड़ा आरोन फिंच का बल्ला, लंबे समय बाद खेली बड़ी पारी

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेटी टीम के ओपनर आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए स्टेडियम में पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेल रनों का सूखा समाप्त किया। फिंच ने 99 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 10 चाैके और 3 छक्के शामिल रहे। 32 वर्षी फिंच के बल्ले से 8 महीनों बाद इतनी बड़ी पारी निकली है।

फिंच के बल्ले से आखिरी शतक 24 जून 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ निकला था। उस दाैरान उन्होंने 106 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह 50 का आंकड़ा छूने के लिए भी तरसते हुए नजर आए। उन्होंने इस मैच से पहले खेले 9 मैचों में 22, 5, 41, 11, 6, 6, 14, 0, 37 रनों की साधारण पारियां खेलीं थीं। हालांकि उनके पास इस बार करियर का 12वां शतक लगाने का माैका था लेकिन वह कुलदीप यादव की गेंद पर एल्बीडब्लयू आउट हो गए।

यह भी पढ़ें- INDvsAUS 3rd ODI LIVE: ख्वाजा का शतक, भारत को आस्ट्रेलिया से मिला 314 रनों का लक्ष्य

इसके अलावा फिंच के बल्ले से शतकीय ओपनिंग साझेदारी भी 8 महीने के बाद ही देखने को मिली। फिंच ने आखिरी बार ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 101 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। और अब उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ 193 रनों की बड़ी साझेदारी कर यह सूखा भी खत्म कर दिया। वहीं फिंच ने ख्वाजा के साथ भारत में विदेशी ओपनरों की तरफ से चाैथी बड़ी साझेदारी भी की।

भारत में 4 बड़ी ओपनिंग साझेदारियां
235 गैरी कर्स्टन - हर्षल गिब्स, कोच्चि, 2000
231 आरोन फिंच - डेविड वार्नर, बेंगलुरु, 2017
212 जी मार्श - डी बून, जयपुर, 2017
193 आरोन फिंच - उसमान ख्वाजा, रांची, 2019

Story first published: Friday, March 8, 2019, 17:32 [IST]
Other articles published on Mar 8, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X