तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

डिविलियर्स ने IPL में तीन शतक जड़े हैं, आउट भी नहीं कर पाए थे गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : अगर आप एबी डिविलियर्स के फैंस के हैं, तो आपके लिए एक निराश कर देने वाली खबर है। खबर है अब डिविलियर्स को कभी मैदान पर खेलते हुए ना देख पाना। डिविलियर्स ने शुक्रवार को ऐलान कर दिया कि वे अब किसी भी प्रकार क्रिकेट नहीं खेलेंगे। यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में भी नहीं खेलेंगे। उनके इस फैसले से राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाईजी को भी झटका लगा, जिनके लिए ये खिलाड़ी काफी समय तक खेला। डिविलियर्स ने वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2018 में ही संन्यास ले लिया था, लेकिन उनका देश-विदेशों में टी20 लीग में खेलना जारी था। डिविलियर्स ने अपने करियर के दाैरान कई धाकड़ पारियां खेली हैं। वहीं आईपीएल में उनके नाम तीन शतक भी दर्ज हैं, जिसमें खास बात यह रही थी कि गेंदबाज उन्हें आउट ही नहीं कर पाए थे। जानिए कब निकले उनके बल्ले से ये तीन शतक-

यह भी पढ़ें- कोहली-शास्त्री के युग में इन 3 खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर लगभग हुआ खत्म

चेन्नई के खिलाफ नाबाद 105 रन

चेन्नई के खिलाफ नाबाद 105 रन

डिविलियर्स ने अपना पहला आईपीएल शतक सीजन 2009 में बनाया था। उस समय डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते थ। सीजन का 9वां मैच 23 अप्रैल डरबन में हुआ, जहां दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा। दिल्ली ने महज 2 ओवर में 8 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा गिए। फिर चाैथे नंबर पर आए डिविलियर्स ने 54 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेल डाली, जिसमें 5 चाैके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके इस शतक की मदद से दिल्ली ने 5 विकेट गंवाकर 189 रन बना दिए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।

मुंबई के खिलाफ नाबाद 133 रन

मुंबई के खिलाफ नाबाद 133 रन

इसके बाद डिविलयर्स ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक 2015 में लगाया। खास बात यह रही कि इस दाैरान भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए। इस बार डिविलियर्स राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के लिए खेल रहे थे। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट खोकर 235 रन बना डाले, जिसमें डिविलियर्स ने तीसरे नंबर पर आते हुए महज 89 गेंदों में नाबाद 133 रन ठोक दिए। उनकी इस धुंआधार पारी में 19 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। मुंबई खेमे में लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाज थे, लेकिन वह डिविलियर्स पर अंकुश नहीं लगा सके। जब मुंबई जवाब में उतरी तो वह 7 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।

गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 129 रन

गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 129 रन

इसके बाद डिविलियर्स ने तीसरा आईपीएल शतक 2016 में लीग के 44वें मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ जड़ा था। बेंगलुरू में 14 मार्च को हुए इस मैच में भी डिविलियर्स ने गेंदबाजों अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, साथ ही अंत तक क्रीज पर डटे रहे। डिविलियर्स ने तीसरे नंबर पर आते हुए महज 52 गेंदों में ही 129 रन बना डाले, जिसमें 10 चाैके तो 12 दनदनाते छक्के रहे थे। खास बात यह थी कि इसी मैच में विराट कोहली ने भी 55 गेंदों में 109 रन बनाए थे, जिसके चलते आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 248 रन बना दिए। जवाब में गुजरात की टीम महज 104 रनों पर ढेर होकर 144 रनों से मैच हार गई।

इसी के साथ डिविलियर्स आईपीएल इतिहास के इकलाैते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कुल तीन शतक लगाए और तीनों बार नाबाद रहे हैं। डिविलियर्स ने 184 मैच खेले, जिसमें 39.70 की एवरेज से 5162 रन बनाए। उनके नाम 40 अर्धशतक भी शामिल हैं। साल 2021 में यूएई में हुआ आईपीएल सीजन उनका आखिरी रहा, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 313 रन बनाए थे।

Story first published: Friday, November 19, 2021, 15:35 [IST]
Other articles published on Nov 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X