तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AFG vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद टीम में लौटा यह खिलाड़ी

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शापूर जादरान को लगभग 2 साल बाद टीम में वापस बुलाया है। इतना ही नहीं अफगानिस्तान के हरफन मौला खिलाड़ी अजमातुल्लाह ओमरजई और सलामी बल्लेबाज उस्मान घनी की भी टीम में वापसी हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताना शुरु किया है।

मुख्य चयनकर्ता एंडी मोलेस ने कहा, 'हमने अपने मौजूदा सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने हैं और उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ बेहतर करेंगे।'

और पढ़ें: केएल राहुल की धांसू फॉर्म इन भारतीय खिलाड़ियों के लिये बनी सिरदर्द, टीम में वापसी हुई मुश्किल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की चयन समिति ने गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में शापूर जादरान जून 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये मैच के बाद वापसी कर रहे हैं तो हरफनमौला खिलाड़ी अजमातुल्लाह ओमरजई अफगानिस्तान के लिये डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने भी अपना आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2018 में खेला था। वहीं सलामी बल्लेबाज उस्मान घानी की भी टीम में लगभग एक साल बाद वापसी हो रही है।

उस्मान घानी ने अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ ही 24 फरवरी 2019 को खेला था। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 मार्च से हो रही है। सीरीज का दूसरा मैच 8 मार्च और तीसरा मैच 10 मार्च को खेला जायेगा।

और पढ़ें: हौसले की मिसाल है भारत की U19 टीम, यशस्वी ही नहीं इन खिलाड़ियों ने भी काफी संघर्ष से पाया मुकाम

अफगानिस्तान इस सीरीज की मेजबानी भारत में बने उसके होम ग्राउंड ग्रेटर नोएडा स्पार्टस कॉम्पलैक्स में करेगा।

टीम : असगर अफगान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जाजई, करीम जनत, नजीब जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नवीन उल हक, शाबूर जादरान, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद , अजमातुल्लाह ओमरजई, शमीउल्लह शिनवारी, उस्मान घानी।

Story first published: Friday, February 7, 2020, 13:39 [IST]
Other articles published on Feb 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X