तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट से बैन के बाद डिप्रेशन की चपेट में आए पृथ्वी शॉ, 'इलाज' के लिए गए इंग्लैंड

Prithvi Shaw flies England to fight depression after being banned for Doping | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ का अंतरराष्ट्रीय करियर एक शानदार शुरुआत के बाद एकदम शांत हो चुका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कमाल का शतक जड़ने वाले शॉ जैसे ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए वैसे ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में वापसी की लेकिन अब डोपिंग के चलते उन पर 8 महीने का बैन लग चुका है।

अर्श से एकदम फर्श पर आ गए शॉ

अर्श से एकदम फर्श पर आ गए शॉ

19 साल के शॉ के नमूने में जब एक कफ सिरप में मौजूद बैन पदार्थ टरब्यूटालिन पाया गया तब बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। शॉ ने इस मामले में खुद अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की थी और उन्होंने दावा किया था कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जब वे कोल्ड और कफ से पीड़ित हो गए थे तब मैच खेलने के लिए उनको वह कफ सिरप लेनी पड़ी थी। मैच खेलने के उतावलेपन ने पृथ्वी शॉ को इतना अधीर बना दिया था कि उन्होंने बिना डॉक्टर से सलाह किए वह सिरप पी ली थी।

डोपिंग की खबरों ने दिया डिप्रेशन-

डोपिंग की खबरों ने दिया डिप्रेशन-

इसी मामले में कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने अपनी टाइमलाइन रिलीज की थी जिसमें साफ दिखाया गया की पृथ्वी शॉ के नमूने को लेने के बाद पूरे नेशनल डॉप टेस्टिंग लेबोरेट्री ने नतीजे देने में पूरे दो महीने लगा दिए। जिसके चलते यह मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया। उसके बाद यह मामला शांत होता कि पहले ही बड़ी खबर ये आ गई कि अब बीसीसीआई नाडा की छतरी के नीचे आ गया है। यानी अब नेशनल डॉपिंग एजेंसी कभी भी किसी भी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के सैंपल कलेक्ट कर सकती है। इस मामले ने एक बार फिर से शॉ का नाम खूब उछाला।

PKL 2019, Preview: तेलुगू टाइंटस के खिलाफ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की नजरें जीत पर

डिप्रेशन से लड़ने शॉ पहुंचे इंग्लैंड

डिप्रेशन से लड़ने शॉ पहुंचे इंग्लैंड

अब पता चला है कि शॉ बार-बार डोपिंग के कारण खबरों में आने की वजह से डिप्रेशन में जा चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने पर्सनल खर्चे पर इन सबसे दूर रहने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान पृथ्वी ऐसी सभी खबरों से दूर रहना चाहते हैं जिसकी वजह से उनको बार-बार नकारात्मक तरीके से खबरों में रहना पड़ रहा है। बता दें कि शॉ का बैन नवंबर में खत्म हो रहा है। उसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे। उस समय भारत और बांग्लादेश की घरेलू सीरीज चल रही होगी।

Story first published: Sunday, August 11, 2019, 13:25 [IST]
Other articles published on Aug 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X