तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सैमी के आरोपों के बाद इरफान ने कहा- धार्मिक आधार पर भेदभाव भी नस्लीयता का हिस्सा

नई दिल्ली: पूर्व कैरेबियाई कप्तान और एक समय सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी रह चुके डैरेन सैमी ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सैमी ने बताया है कि कैसे उनको रंग के आधार पर कालू कहकर मजाक बनाया जाता था लेकिन तब उनको इस शब्द का मतलब नहीं पता लगा। अब जब उन्होंने इस शब्द का मतलब जाना तो वे काफी निराश और गुस्से में नजर आए।

अक्सर मस्तमौला रहने वाले सैमी ने अपने सनराइजर्स पूर्व साथियों से अपील की है कि जिन्होंने भी उनको कालू कहा है वो उनसे माफी मांग लें।

सैमी के नस्लीय आरोप के बाद इरफान का ट्वीट-

सैमी के नस्लीय आरोप के बाद इरफान का ट्वीट-

इसी बीच सोशल मीडिया पर ईशांत शर्मा की पुरानी पोस्ट भी वायरल हो चुकी है जिसमें वो सैमी का स्पष्ट तौर पर कालू कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट से यह तो जाहिर है कि सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में वाकई में तफरी के लिए नस्लीय बातें करना प्रचलन में था।

आने वाले क्रिकेट सीजन में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर

इन सब घटनाक्रम के तहत भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का भी ट्वीट आया है जिसमें उन्होंने नस्लीय मुद्दों का दूसरा चेहरा दिखाने की कोशिश करते हुए बताया है कि नस्लीय भेदभाव केवल रंग तक सीमित नहीं है बल्कि यह धार्मिक आधार पर किया जाता है।

नस्लीयता पर ये बोले पठान-

नस्लीयता पर ये बोले पठान-

इरफान का ट्वीट इस प्रकार से था- नस्लीयता केवल आपकी खाल के रंग तक ही सीमित नहीं है। किसी सोसाइटी में एक इंसान को केवल इसलिए घर ना खरीदने देना भी नस्लीयता है क्योंकि वह किसी और धर्म को मानता है।

आपको बता दें कि पठान गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं और पहले भी वे धार्मिक सहिष्णुता जैसी चीजों की खुलकर वकालत करते रहे हैं।

पिछले साल ले चुके हैं क्रिकेट से संन्यास-

पिछले साल ले चुके हैं क्रिकेट से संन्यास-

इरफान ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 साल की उम्र में भारत में पदार्पण किया था। इसके बाद वह सफलता की ओर बढ़ गए और भारत की तरफ से नियमित हो गए। 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इरफान को भारत के पाकिस्तान दौरे के लिए चुना गया था। मुल्तान में पहले टेस्ट में छह विकेट हासिल करने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सभी को प्रभावित किया।

इरफान ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20आई के साथ किया, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रमशः 100, 173 और 28 विकेट हासिल किए। इरफान ने टेस्ट में 1106 रन, वनडे में 1544 और सबसे कम प्रारूप में 172 रन जमा किए हैं।

Story first published: Tuesday, June 9, 2020, 17:20 [IST]
Other articles published on Jun 9, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X