तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Video: क्रिकेट की दुनिया के यह 5 अदभुत कैच देखकर खड़े हो जायेंगे आपके रोंगटे

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्राइस्टचर्च के हेंग्ली मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो कि क्रिकेट इतिहास में एक ही बार देखने को मिलता है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए कीवी टीम के 8 विकेट महज 177 रन पर वापस पवेलियन भेज दिये थे। तभी कीवी गेंदबाज नील वैग्नर ने हरफनमौला खिलाड़ी काइल जैमिसन के साथ पारी को गति दी और 51 रनों की साझेदारी कर ली।

और पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली की फ्लॉप बल्लेबाजी पर ट्रेंट बोल्ट का तंज, कहा- हम कामयाब हुए

भारत के लिये इस साझेदारी को तोड़ना काफी अहम हो गया था, तभी मोहम्मद शमी की गेंद पर रविंद्र जडेजा सुपरमैन की तरह उड़े और नील वैग्नर के कैच को हवा में लपक कर चलता किया। रविंद्र जडेजा के इस कैच को देखते ही लाइव मैच में कामेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि यह क्रिकेट के महानतम कैचों में से एक है और यह बिल्कुल सच भी है।

और पढ़ें: PSL 2020: मुल्तान में जमकर बरसा यह अफ्रीकी बल्लेबाज, पीएसएल का सबसे तेज शतक लगा बनाये कई रिकॉर्ड

हालांकि इस बीच हमने सोचा कि आप तक क्रिकेट इतिहास के उन 5 कैच के वीडियो लेकर आये जायें जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

कौशल सिल्वा का अद्भुत रिले कैच

क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्दा कैच की बात की जाये तो सबसे पहले याद आता है पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2014 में हुए टेस्ट मैच का जहां पर सिलि प्वाइंट पर खड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी कौशल सिल्वा ने इतना जबरदस्त कैच लिया की उसे समझने के लिये तीसरे अंपायर का सहारा लेना पड़ा।

सिली पॉइंट पर खड़े सिल्वा ने पहले डाइव लगाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज युनिस खान के कैच को एक हाथ से लपका और फिर अपना संतुलन बनाते हुए तेजी से इसे कीपर की तरफ उछाल दिया। इसके बाद कीपर ने आराम से गेंद को लपक लिया।

कपिल देव का विश्व कप जिताने वाला कैच

जी हां, हम बात कर रहे हैं 1983 विश्व कप के फाइनल मुकाबले की जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। सर विव रिचर्डस (33) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम खिताब से दूर होती नजर आ रही थी तभी कप्तान कपिल देव ने विवियन रिचर्डस का एक उम्दा कैच पकड़कर पूरी कहानी ही पलट दी।

मदन लाल की बॉल पर विव रिचर्ड्स ने मिड विकेट बाउंड्री की ओर शॉट मारा। गेंद हवा में थी और इसके पीछे-पीछे कपिल दौड़ पड़े। उन्होंने शॉर्ट मिड विकेट से डीप मिड विकेट की ओर दौड़ते हुए यह शानदार कैच लपका।

मोहम्मद कैफ के कैच से भारत ने जीता मैच

पाकिस्तान दौरे पर साल 2004 में खेलने गई भारतीय टीम अपना पहला वनडे मैच खेलने कराची के स्टेडियम में उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, हालांकि पाकिस्तान ने पीछा करते हुए हार नहीं मानी और मैच को रोमांचक बना दिया था।

6 विकेट खोकर खेल रही पाकिस्तान की टीम को जीत के लिये 8 गेंद में 10 रन की दरकार थी और भारत के सामने शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे। मलिक ने जहीर खान की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर खेला, यहां पर भारतीय टीम के लिये हेमंग बदानी खड़े थे जबकि लॉन्ग ऑफ पर मोहम्मद कैफ तैनात थे।

बॉल भले ही लॉन्ग ऑन क्षेत्र में थी और हेमंग बदानी गेंद की नीचे भी थे लेकिन उम्दा ऐथलीट कैफ ने तेजी के साथ ग्राउंड को कवर करते हुए हेमंग बदानी से पहले यह कैच लपककर पाकिस्तान को 340 के स्कोर पर 7वां झटका दे दिया। अंत में भारत ने यह मैच 5 रन से अपने नाम कर लिया।

जब IPL में 'स्पाइडर मैन' बने एबी डिविलियर्स

आईपीएल 2018 के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एबी डिविलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एलेक्स हेल्स के एक शॉट को न सिर्फ 6 रन में बदलने से रोका, बल्कि शानदार तरीके से गेंद को लपका भी। इस कैच पर विराट ने डिविलियर्स को स्पाइडर मैन कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैंने आज स्पाइडर मैन को लाइव देखा।

विराट के कैच पर ऑस्ट्रेलियाई भी रह गये हैरान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (जनवरी 2020) में खेले गए वनडे मैच में कप्तान कोहली ने मार्नस लाबुशाने का कैच पकड़ा। रविंद्र जडेजा की गेंद पर लाबुशाने ने कवर ड्राइव खेला। कोहली ने यहां तेजी से रिऐक्ट किया और उम्दा कैच लपका।

कोहली ने कैच पकड़ने के बाद टोपी उतारकर दर्शकों का अभिवादन किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे फील्डिंग कोच एस. श्रीधर भी कोहली के कैच के बाद खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाए।

Story first published: Monday, March 2, 2020, 13:12 [IST]
Other articles published on Mar 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X