तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अफरीदी के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला क्रिकेट जगत का एक और दिग्गज खिलाड़ी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिये दी थी। फिलहाल वो आइसोलेशन में रहकर इलाज से गुजर रहे हैं। वहीं दुनिया भर में फैल चुकी इस महामारी ने एक और दिग्गज क्रिकेटर को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वैश्विक महामारी का शिकार होने वाले दूसरे क्रिकेटर भी एशियाई हैं। यह क्रिकेटर बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल हैं जो कि तमीम से पहले देश के लिये खेल चुके हैं।

नफीस इकबाल ने हाल ही में तबियत खराब होने की स्थिति में कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाये गये हैं। इस बात की जानकारी बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट से मिल रही है। बांग्लादेश के स्थानीय अखबार 'द डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, नफीस ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और फिलहाल चटगांव स्थित अपने घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं।

और पढ़ें: जब माइक हसी ने दी धोनी को बल्लेबाजी टिप्स, उलटा पड़ गया दांव

गौरतलब है कि नफीस इकबाल ने साल 2003 में बांग्लादेश के लिए अपना डेब्यू किया था, इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के लिये 11 टेस्ट मैच और 16 वनडे मैच भी खेले। हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और महज 3 साल बाद साल 2006 में वह बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से काफी क्रिकेटर्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशफिकुर रहमान का नाम भी है जो कि पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे।

और पढ़ें: Viral: क्या विराट कोहली के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, जानें क्या है तस्वीर का सच

वहीं पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसमें से दो खिलाड़ियों की अब तक इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है।

Story first published: Sunday, June 21, 2020, 14:54 [IST]
Other articles published on Jun 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X