तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विंडीज क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, जिसने बनाया था कभी चैंपियन अब उसी को फिर चुना कोच

नई दिल्ली। विंडीज क्रिकेट टीम बुरे दाैर से गुजर रही है। भारत के खिलाफ अपने ही घर में विंडीज टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। वहीं इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप दाैरान भी टीम सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई थी। इसके बाद बोर्ड नए कोच की तलाश में लंबे समय जुटा हुआ था जो खोज अब पूरी हुई है। बोर्ड ने 3 साल बाद फिर उस शख्स को टीम का मुख्य कोच बनाया जिसके नेतृत्व में विंडीज ने 2016 टी20 विश्व कप जीता था। जी हां, अब विंडीज के कोच फिल सिमंस एक बार फिर बन चुके हैं।

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जारी एक बयान में पुष्टि करते कहा कि तीन साल बाद फिल सिमंस को एक बार फिर विंडीज क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। सिमंस अगले चार साल के लिए टीम के कोच होंगे। बता दें कि सिमंस जब कोच थे तो टीम ने इंग्लैंड को हराकर 2016 टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, लेकिन कुछ विवाद होने के कारण उन्हें 6 महीने बाद हटा दिया गया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे और उनके रहते टीम ने 2019 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। लेकिन टीम विश्व कप में अच्छा नहीं कर सकी और अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी।

'बधाई हो दादा, देर है अंधेर नहीं', सहवाग ने तारीफ करते हुए गांगुली को दी बधाई'बधाई हो दादा, देर है अंधेर नहीं', सहवाग ने तारीफ करते हुए गांगुली को दी बधाई

विंडीज बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने सिमंस को दोबारा टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर कहा कि फिल सिमंस को वापस बुलाना भूतकाल में की गई गलती को सुधारने जैसा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि बोर्ड ने सही समय पर सही व्यक्ति को इस पद के लिए चुना है। मैं फ्लायड रीफर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने टीम के अंतरिम कोच रहते हुए काफी कड़ी मेहनत की। सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने कहा, एक स्वस्थ चयन प्रक्रिया के बाद फिल सिमंस को दोबारा मुख्य कोच नियुक्त कर मैं बहुत खुश हूं, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी अंतरराष्ट्रीय टीमों में सुधार के लिए जिस अनुभव और नेतृत्व क्षमता की जरुरत है फिल उसे टीम में लेकर आएंगे।

56 वर्षीय सिमंस विंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके हैं। वर्ष 1987 से 1999 तक सिमंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए विंडीज की ओर से 26 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में सिमंस ने 22.26 की औसत से 1002 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 28.93 की औसत से 3675 रन दर्ज हैं, इसमें पांच शतक और 18 अर्धधतक हैं।

Story first published: Tuesday, October 15, 2019, 16:30 [IST]
Other articles published on Oct 15, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X