तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

World Test Championship से पहले ICC बदल सकता है दो अहम नियम, सॉफ्ट सिग्नल पर होगा बड़ा फैसला

Ahead of World Test Championship ICC looking to revise soft signal protocol and umpire's call to stay: नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में पिछले कुछ समय में सॉफ्ट सिग्नल और अंपायर्स कॉल के नियम को लेकर काफी विवाद हो रहा है। अब इसी को लेकर आईसीसी की क्रिकेट समिति बड़ा बदलाव करने जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय श्रृंखला के दौरान अंपायर्स कॉल और सॉफ्ट सिग्नल को लेकर थर्ड अंपायर के कई फैसलों पर विवाद होने के बाद आईसीसी ने इस नियम को बदलने को लेकर विचार किया है। जिसके बाद खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आईसीसी की बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जिसके बाद आईसीसी ने इन नियमों को बदलने का फैसला किया है।

और पढ़ें: IND vs ENG: पुणे के मैदान पर जमकर पिटे भारतीय गेंदबाज, नाम किये कई शर्मनाक रिकॉर्ड

वहीं बीसीसीआई की ओर से इस मुद्दे को उठाने के बाद बाकी सदस्यों का भी साथ मिला जिसके बाद फील्ड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल के नियम को बदलने की जरूरत को भी आईसीसी ने स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर के कैच को लेकर विवाद हुआ था जिसमें पुख्ता सबूत न होने के चलते थर्ड अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल नियम को फॉलो करना पड़ा था।

और पढ़ें: IND vs ENG: बेयरस्टो ने शतक लगा कोहली को छोड़ा पीछे, पुणे में हुई रिकॉर्ड की बरसात, देखें आंकड़े

विराट कोहली ने भी उठाये थे सवाल

विराट कोहली ने भी उठाये थे सवाल

टी20 सीरीज के दौरान थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी सवाल उठाते हुए अपनी राय रखी थी और कहा कि अंपायर्स के पास एक तीसरा ऑप्शन भी होना चाहिये था।

उन्होंने कहा,'मुझे नहीं पता की अंपायर्स के पास ऐसी मुश्किल परिस्थिति के लिये तीसरा विकल्प क्यों नहीं है, उनके पास सॉफ्ट सिग्नल के बजाय मुझे नहीं पता जैसा विकल्प होना चाहिये, क्योंकि ऐसे फैसले मैच का रुख बदल सकते हैं। खासतौर से बड़े मैचों पर।'

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले बदल जायेगा यह नियम

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले बदल जायेगा यह नियम

क्रिकबज पर छपी रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से पहले सॉफ्ट सिग्नल के नियम में बदलाव करने के बारे में विचार कर रहा है। इस नियम में संसोधन को क्रिकेट समिति के पास सीधे नहीं भेजा जा सकता जिसके चलते इसे पहले आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति के पास भेजा जाएगा जहां से यह प्रस्ताव बोर्ड की बैठक के सामने रखा जायेगा।

इस प्रक्रिया में समय लग सकता है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने साफ किया है कि जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले इस नियम में बदलाव किया जा सकता है।

अंपायर्स कॉल पर फैसला अधर में

अंपायर्स कॉल पर फैसला अधर में

गौरतलब है कि आईसीसी की क्रिकेट समिति की आधिकारिक बैठक 31 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक होनी है। हालांकि इस बैठक में अंपायर्स कॉल के नियम में संसोधन के प्रस्ताव पर जरूर होगी लेकिन इसमें बदलाव होने का मौका बेहद कम है। दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंंबले के नेतृत्व वाली क्रिकेट समिति ने हर मैच के दौरान तकनीक की अनुपल्बधता को देखते हुए अंपायर्स कॉल के नियम को बरकरार रखने की सिफारिश की है।

वहीं मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने सॉफ्ट सिग्नल के नियम में बदलाव करने की सिफारिश करते हुए ऑन-फील्ड अंपायर को संदेहजनक आउटफील्ड कैचों के लिए 'आउट' या 'नॉट आउट' के बजाय 'अनसोल्ड' कहने का सुझाव दिया है।

Story first published: Saturday, March 27, 2021, 16:02 [IST]
Other articles published on Mar 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X